कोरोना काल के बाद से बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना काफी मुश्किल हो रहा है। 2021 में साउथ फिल्म ‘पुष्पा’ रिलीज हुई, जिसकी रिलीज के बाद ये साल साउथ का हो गया था। इसके बाद 2022 भी साउथ फिल्मों के नाम रहा। ‘KGF 2’ और ‘RRR’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं। फिर बॉलीवुड के लिए समय ने करवट ली और 2023 हिंदी फिल्मों के नाम रहा। इस साल ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘गदर 2’ जैसी मूवीज का बोलबाला देखने के लिए मिला। ऐसे में अब सबकी नजर 2024 पर है। इस साल ‘पुष्पा 2’ जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसे लेकर माना जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती हैं और सारा रुख ही पलट कर रख देंगी। इसी बीच मई 2024 के आखिरी में इसकी पहली झलक भी देखने के लिए मिल सकती है। एक साथ 6 फिल्में रिलीज की जाने की तैयारी है, जो महाक्लैश में तब्दील होने वाला है।
मई 2024 के आखिरी में एक ही दिन एक दो नहीं बल्कि 6 तेलुगु फिल्में रिलीज किए जाने की तैयारी हो रही है। ऐसे में सबकी नजर बॉक्स ऑफिस पर जा टिकी है। अगर उन छह फिल्मों की बात की जाए तो इसमें कई बड़ी फिल्मों के नाम बताए जा रहे हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में…
‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’
इन 6 फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ को माना जा रहा है। इसमें विश्वाक सेन ने लीड रोल प्ले किया है। इसकी रिलीज डेट पहले कई बार पोस्टपोन हो चुकी है। फिल्म को पहले 17 मई को रिलीज किया जाना था, पर अब इसे 31 मई को रिलीज किया जाएगा।
‘सत्यभामा’
वहीं, काजल अग्रवाल तेलुगु सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस हैं। शादी से पहले उनकी वहां पर तूती बोलती थी। अब वो लंबे समय के बाद फिल्म ‘सत्यभामा’ में नजर आने वाली हैं। इसमें उनकी पुलिस अफसर का रोल है। इसमें नवीन चंद्रा ने अहम रोल प्ले किया है। इसे भी 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
‘हारोम हारा’
पैन इंडिया फिल्म ‘हारोम हारा’ में सुधीर बाबू लीड रोल में हैं। इसे 31 मई को रिलीज किया जाएगा। इसमें एक्ट्रेस मालविका शर्मा ने फीमेल लीड का रोल प्ले किया है। इसके साथ ही इसी दिन ‘गम गम गणेशा’ भी रिलीज की जाएगी। इसमें आनंद देवरकोंडा हैं। ये एक कॉमेडी क्राइम फिल्म है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस प्रगति श्रीवास्तव हैं।
‘भजे वायु वेगम’
कार्तिकेय की फिल्म ‘भजे वायु वेगम’ भी मई के लास्ट में 31 मई को आ रही है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसे लेकर तेलुगू ऑडियंस के बीच अच्छा खासा बज बना हुआ है। वहीं, छठी फिल्म ‘म्यूजिक शॉप मूर्ति’ है। इसमें चांदनी चौधरी हैं। ये एक फन फिल्म बताई जा रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि इन छह फिल्मों से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती है। ये साउथ फिल्मों का महाक्लैश देखना काफी दिलचस्प होगा।
क्या बॉलीवुड फिर खाएगा मात?
अब अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात की जाए तो मई के अंत में कोई खास फिल्में नहीं रिलीज हो रही हैं। इसमें बड़ी फिल्मों की बात की जाए तो मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ है, जिसे लेकर काफी बज बना हुआ है। इसमें मनोज का राउडी अवतार देखने के लिए मिलने वाला है। फिल्म को 24 मई को रिलीज किया जाएगा। वहीं, जॉन अब्राहम की ‘तहरान’ को भी लेकर कहा जा रहा है कि इसे 24 मई को रिलीज किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही 31 मई को अनिल कपूर और दिव्या खोसला कुमार की ‘सावी: ए ब्लडी हाउस वाइफ’ और अनुपम खेर की ‘छोटा भीम एंड द क्यूर्स ऑफ दमयान’ रिलीज हो रही है।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मई के अंत में साउथ की छह फिल्में बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा बदलते हैं या फिर सिक्का बॉलीवुड का चलता है। वैसे भी 2024 में अभी तक हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड कुछ खास नहीं रहा है। अब आगे देखना होगा कि कौन अपना सिक्का जमा पाता है और बॉक्स ऑफिस का रुख बदल पाता है।