South Films Actors News in Hindi: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की अपकमिंग फिल्म ‘मुकुथी अम्मन 2’ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब उनकी इस फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने नया घर खरीदा है। ऐसे में चलिए आपको साउथ की फिल्मों और एक्टर्स से जुड़े अपडेट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
‘मुकुथी अम्मन 2’ को डायरेक्ट करेंगे सुंदर सी
नयनतारा की अपकमिंग फिल्म ‘मुकुथी अम्मन 2’ को लेकर मेकर्स की ओर से ऐलान किया गया है कि इसका निर्देशन सुंदर सी करने वाले हैं। फिल्म से उनका एक पोस्टर भी सामने आया है। इसमें उनके फोटो के साथ एक त्रिशूल भी दिखाई दे रहा है। पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म में काफी कुछ देखने के लिए मिलने वाला है। डायरेक्टर सुंदर सी ने हाल ही में ‘अरनमनई-4’ जैसी बड़ी हिट दी है। फिल्म का निर्माण वेल्स फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के जरिए हिट फिल्म ‘अरनमनई-4’ के डायरेक्टर और कई हिट फिल्मों के प्रोड्यूसर डॉ. ईशारी के गणेश साथ आ रहे हैं। दोनों के साथ आने से उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म साउथ की बड़ी हिट साबित हो सकती है।

आपको बता दें कि फिल्म ‘मुकुथी अम्मन 2’ पहले पार्ट ‘मुकुथी अम्मन’ से काफी अलग होने वाली है, जिसमें दर्शकों के लिए कई रोमांचक पल होंगे। कास्ट और क्रू की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी।
पृथ्वीराज सुकुमारन ने खरीदा नया घर!
Square Yards की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि ‘सालार’ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने मुंबई में नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। उन्होंने बांद्रा के पाली हिल में एक शानदार डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा है। ऐसे में इस फ्लैट को खरीदने के बाद वो सलमान खान , आमिर खान , संजय दत्त , नीतू कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ जैसे कई बड़े सितारे रहते हैं। कुछ समय पहले, रणवीर सिंह और तृप्ति डिमरी जैसे बॉलीवुड स्टार्स के पड़ोसी बन गए हैं।
‘धूम 4’ में दिखेंगे एक्टर सूर्या!
इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म ‘धूम 4’ में साउथ एक्टर की एंट्री की चर्चा जोरों पर है। साउथ फिल्मों के क्रिटिक्स मनोबाला विजयबालन ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है और जानकारी शेयर की है कि ‘धूम 4’ में ‘साउथ के सिंघम’ सूर्या की एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो वो इसमें विलेन की भूमिका में अभिषेक बच्चन से भिड़ते दिखाई देंगे। मनोबाला की पोस्ट के अनुसार फिल्म को लेकर सूर्या से बातचीत चल रही है।
बहरहाल, अगर इसके अलावा सूर्या के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘कंगुवा’ में भी नजर आने वाले हैं। ये तमिल की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है। इसे 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें वो बॉबी देओल के साथ टकराते दिखेंगे। फैंस को उनकी इस रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
‘तंगलान’ में रश्मिका मंदाना थीं मेकर्स की पहली पसंद?
इसके साथ ही चर्चा जोरों पर है कि चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ के लिए एक्ट्रेस मालविका मोहनन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। इसमें पहले मेकर्स रश्मिका मंदाना को कास्ट करना चाहते थे। ऐसे में इस पर करीबी सूत्रों ने जनसत्ता को कंफर्म किया है कि ये खबर गलत है। क्योंकि फिल्म के प्रोडक्शन हाउस का बजट कम था।