बॉलीवुड एक्टर पिछले कुछ समय से साउथ फिल्मों में विलेन बनकर स्क्रीन पर छाए हुए हैं। उनका किरदार और अंदाज दर्शकों और फैंस का दिल जीत ले रहा है। ऐसे में वो लगातार साउथ की बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं। इसी बीच उनके जन्मदिन के मौके पर उनका धांसू लुक अपकमिंग फिल्म से शेयर किया गया है। संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर फिल्म से उनके फर्स्ट लुक को शेयर किया गया है। ये उनके फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। चलिए बताते हैं उसके बारे में…

दरअसल, संजय दत्त साउथ की फिल्म ‘केडी-द डेविल’ में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ एक्टर ध्रुव सरजा होंगे। इसका निर्देशन प्रेम ने किया है। उनकी इस आगामी फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जो कि बेहद ही शानदार है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टर में संजय दत्त को एक विंटेज कार के सामने खड़े हुए देखा जा सकता है। अगर उनके लुक पर नजर डालें तो इसमें सिर पर पुलिस की कैप, हाथ में लाल छड़ी, गले में पुलिस बेल्ट, लेपर्ड प्रिंट शर्ट, उस पर डेनिम जैकेट, नीचे काली लुंगी, पैरों में बूट, बड़े-बड़े बाल और दाढ़ी, आखों पर चश्मा और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं। उनके लुक से एक बात तो साफ जाहिर है कि वो पुलिस के रोल में हैं। वहीं, उनका ये गेटअप उनके खलनायक वाले किरदार की याद दिलाता है।

क्या है इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की कहानी?

अगर संजय दत्त और ध्रुव सरजा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘केडी-द डेविल’ की कहानी की बात की जाए तो इसे लेकर कहा जा रहा है कि ये 1970 के दशक के बैंगलोर की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक पीरियड एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। इसे केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है और प्रेम ने इसका निर्देशन किया है। यह पैन इंडिया फिल्म है और इसे हिंदी समेत तमिल, कन्नड़, तेलुगु, और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।

इसकी स्टार कास्ट पर अगर नजर डाली जाए तो ‘केडी-द डेविल’ में संजय दत्त और ध्रुव सरजा के अलावा शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही, रमेश अरविंद और वी रविचंद्रन भी अहम रोल में हैं। पोस्टर रिलीज के बाद फैंस इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं। संजय दत्त का नया अवतार देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

फिल्म को लेकर क्या बोले संजय दत्त?

‘केडी-द डेविल’ को लेकर संजय दत्त ने कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं। उन्होंने डायरेक्टर प्रेम का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनाया। संजय दत्त ने आगे फिल्म को लेकर कहा कि ये एक ऐतिहासिक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। वो इस टीम का हिस्सा बन इसका आनंद उठा रहे हैं। अंत में एक्टर ने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट के जरिए बहुत ही टैलेंटेड लोगों के साथ काम कर रहे हैं।