एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अक्सर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, फैंस ये बात मानते हैं, मगर उन्होंने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया है। अब रश्मिका मंदाना ने देवरकोंडा के साथ अपने रिश्ते को लेकर हिंट दिया है। ‘छावा’ फिल्म की चर्चा के बीच रश्मिका ने इशारो-इशारो में बता दिया है कि वो रिश्ते में हैं और बहुत खुश हैं।
Entertainment News Live Updates
दरअसल रश्मिका मंदाना ने द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में कहा है कि वो एक पार्टनर हैं। रश्मिका ने कहा, “घर मेरा हैप्पी प्लेस है। जहां मुझे कनेक्टेड महसूस होता है। इससे मुझे ऐसा महसूस होता है कि सफलता आ सकती है और जा सकती है, लेकिन यह हमेशा के लिए नहीं है। लेकिन घर हमेशा के लिए है… मैं अभी भी सिर्फ एक बेटी, सिर्फ एक बहन, सिर्फ एक साथी हूं। मैं वास्तव में उस जीवन, उस निजी जीवन का सम्मान करती हूं जो मेरे पास है।”
इसके साथ ही रश्मिका ने बताया कि वो किस तरह के लोगों की तरफ आकर्षित होती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है आंखें आत्मा की खिड़की की तरह होती हैं। वो ऐसे लोगों की तरफ आकर्षित होती हैं जिनके चेहरे पर मुस्कुराहट होती है, ऐसा इंसान जो अपने आसपास के लोगों का सम्मान करता है। चाहे वो कोई भी हो।
रश्मिका का खुद को पार्टनर बताना इस तरफ इशारा करता है कि वो रिलेशनशिप में हैं। एक्ट्रेस के इस बयान ने उनके और विजय देवरकोंडा के रिश्ते की अटकलों को और भी तेज कर दिया है। बता दें कि इससे पहले विजय देवरकोंडा ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सिंगल नहीं हैं।
विजय देवरकोंडा का कुछ समय पहले ही ‘साहिबा’ गाना आया है, जिसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने के प्रमोशन के दौरान विजय से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल किया गया था, जिस पर एक्टर ने बताया था कि वो रिलेशनशिप में हैं। एक्टर ने कहा था, “मैं 35 साल का हूं, आपको लगता है कि मैं सिंगल हूं?”
इसके साथ ही उनसे सवाल किया गया था कि क्या उन्होंने कभी अपनी को-स्टार को डेट किया? इस सवाल पर भी विजय देवरकोंडा ने हां कहा था। बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने एक साथ फिल्म ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ में काम किया है।