South Adda: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को तमाम लोग आदर्श मानते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से फैंस के दिल में अलग जगह बनाई है। लोग घंटों बिग बी के घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार करते हैं। जिस तरह अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग है ठीक वैसे ही साउथ में रजनीकांत का भी अलग क्रेज है। वहां के लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। रजनीकांत ने बॉलीवुड की भी कई फिल्में की हैं, लेकिन वो साउथ सुपरस्टार कहलाते हैं। उनकी सफलता से अमिताभ बच्चन का गहरा नाता है, वो कैसे? ये हम आपको बताने जा रहे हैं।
दरअसल अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के साउथ रीमेक का रजनीकांत की सफलता में बड़ा हाथ है। इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ भी शामिल है, जिसके साउथ रीमेक ‘बिल्ला’ था और इस फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर का किरदार निभाया था जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसके अलावा भी हम आपको बच्चन की उन फिल्मों का नाम बताने वाले हैं, जिनके साउथ रीमेक ने रजनीकांत की किस्मत को चमकाया।
डॉन
साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ बड़ी सुपरहिट थी। जिसके बाद साउथ में इस फिल्म का रीमेक बना, जिसका नाम था ‘बिल्ला’ और रजनीकांत ने गैंगस्टर बिल्ला का किरदार निभाया था। इस फिल्म में रजनीकांत के किरदार को खूब पसंद किया गया था।
दीवार
अमिताभ बच्चन की बेस्ट फिल्मों में से एक, साल 1975 में आई फिल्म ‘दीवार’ की साउथ में 1981 में रीमेक बनाई गई। फिल्म का टाइटल था Thee और इसमें रजनीकांत का किरदार काफी पसंद किया गया था।
लावारिस
1981 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसके कुछ साल बाद 1990 में इस फिल्म को साउथ में बनाया गया और फिल्म का टाइटल था, ‘पनक्करण’। फिल्म में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन वाले रोल को ही निभाया था।
मर्द
साल 1985 में अमिताभ बच्चन की फिल्म आई थी ‘मर्द’, जिसकी साउथ रीमेक ‘मावीरन’ बनी। इस फिल्म में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन किरदार निभाया था।
अमर अकबर एंथोनी
साल 1977 में आई फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ एक बेहतरीन फिल्म थी, जो काफी हिट हुई थी। इसके बाद 1978 में साउथ की फिल्म आई ‘शंकर सलीम सिमोन’, जो इसी का रीमेक थी। इसमें रजनीकांत ने सिमोन का किरदार निभाया था, जो हिंदी वर्जन में अमिताभ बच्चन का था। ये भी साउथ की हिट फिल्म बनकर उभरी।
नमक हलाल
साल 1982 में आई हिंदी फिल्म ‘नमक हलाल’ एक सुपरहिट थी, जिसकी साउथ में साल 1987 में रीमेक बनाई थी। फिल्म का टाइटल था ‘वेलाईकरण’ और इसमें रजनीकांत को भी अमिताभ बच्चन का ‘आई कैन टॉक इंग्लिश’ डायलॉग बोलते देखा गया था।
कसमें वादे
साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कसमे वादे’ की साउथ में 1988 में रीमेक बनी थी। फिल्म का टाइटल ‘धर्माथिन थलाइवन’ था और इसमें रजनीकांत को डबल रोल में दिखाया गया था।