सिनेमा जगत में अभिनेता और अभिनेत्री साउथ और बॉलीवुड से लेकर कई भाषाओं की फिल्मों में काम करते हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते हैं। इसमें कई सितारों का करियर इस कदर हिट होता है कि इतिहास में नाम दर्ज हो जाता है तो कुछ का करियर नहीं चल पाता है। ऐसे में आज हम आपको साउथ के उस दिग्गज अभिनेता के बारे में बता रहे हैं, जिसने स्क्रीन पर कमाल का काम किया है और अपने अभिनय से सभी की छुट्टी कर दी थी। विलेन बनकर फिल्मों में हीरो पर भारी पड़ जाते थे। दिलीप कुमार से अमिताभ बच्चन तक को हिला कर रख दिया था। ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि एक्टर रघुवरन थे। चलिए बताते हैं उनके बारे में…
साउथ एक्टर रघुवरन आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन, अपने जमाने में जब वो इस दुनिया में थे और फिल्मों में काम कर रहे थे तो कम समय में ही अच्छा खासा नाम बन गए थे। रघुवरन कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए मगर वो अपने अभिनय से आज भी लोगों के जहन में जीवित हैं। वो एक्टिंग में हीरो बनने आए थे। साउथ में उन्होंने बतौर हीरो काम भी किया लेकिन, जब वो बॉलीवुड में गए तो वो विलेन बनकर छा गए। हिंदी में उनकी पहली फिल्म दिलीप कुमार के साथ ‘इज्जतदार’ थी। यहां से चर्चा होने लगी कि इंडस्ट्री में अचानक से ये विलेन कहां आया। फिर राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘शिवा’ में रघुवरन ने काम किया और गैंगस्टर का रोल प्ले किया, जो कि इतना दमदार था कि लोग इसे आज भी याद करते हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘लाल बादशाह’ में नजर आए और यहां से उन्होंने लोगों के मन में अपने नाम की दहशत ही पैदा कर दी। यहां से वो हिंदी सिनेमा के खतरनाक विलेन साबित हुए।
हिंदी सिनेमा जगत में बतौर विलेन रघुवरन इस कदर हिट हुए कि लोग उन्हें स्क्रीन पर देखते ही कांप जाते थे। आलम ये था कि वो कई बार तो फिल्मों में हीरो पर भी भारी पड़ जाते थे। दर्शकों को उनसे नफरल होने लगी थी और यही एक कलाकार की सबसे बड़ी सफलता थी। रघुवरन ने अपने करियर में सुनील शेट्टी की फिल्म ‘रक्षक’, मिथुन चक्रवर्ती की ‘हिटलर’ और जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘ग्रहण’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इंडस्ट्री में माना जाता है कि उनकी खोज राम गोपाल वर्मा ने ही की थी।
हिट करियर के बाद भी अभिनेता बनने का था अफसोस
गौरतलब है रघुवरन का करियर भले ही हिट रहा था। लेकिन, उन्हें अभिनेता बनने का अफसोस भी रहा था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुद खुलासा किया था। एक्टर ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए बताया था कि वो एक किसान के रूप में जीवन बिताना चाहते थे और उनका मानना था कि ये करके वो खुश रहते। उनका मानना था कि वो खेती करते, फसल बेचते, जो भी थोड़ी बहुत कमाई करते उससे संतुष्ट रहते। वो एक किसान की उम्मीदों की जिंदगी जीना चाहते थे।
