South Adda: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का 18 नवंबर को जन्मदिन था और इस दिन वह अपने पति विग्नेश के साथ दिल्ली में थी। दोनों ने साथ में दिल्ली के लजीज खाने का लुत्फ उठाया। विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नयनतारा राजधानी के मशहूर ‘काके दा होटल’ में अपना 40वां जन्मदिन मनाते हुए दिख रही हैं।

विग्नेश ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि टेबल के लिए वो 30 मिनट तक लाइन में लगे रहे, उन्होंने ये भी बताया कि एक भले अजनबी ने उनकी इस पल को कैप्चर करने में मदद भी की।

विग्नेश ने लिखा, “17 नवंबर इन कई सालों में सबसे छोटे बर्थडे इवनिंग की एक शाम पहले। बर्थडे इविनिंग डिनर सच में बहुत अच्छा था, पर्सनल, और टेस्टी भी था। #दिल्ली … सिर्फ हम दोनों। 30 मिनट तक लाइन में खड़े रहे और फिर एक अच्छी सेंटर टेबल मिली। बहुत सारी चीजें चल रही हैं, फिर भी खुश रहने और इस पल में एन्जॉय करने लिए एक जगह मिल गई। एक प्यारे अजनबी को धन्यवाद जिसने इस पल को कैद करने में मदद की #LifeIsBeautiful #godisgood

नयनतारा हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके करियर से लेकर विग्नेश के साथ उनकी लव स्टोरी और शादी के बारे में बताया गया है। ये डॉक्यूमेंट्री तमाम विवादों के बाद उनके जन्मदिन पर स्ट्रीम हुई और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इस डॉक्यूमेंट्री में विग्नेश ने बताया था कि जब उनका और नयनतारा का रिश्ता ऑफिशियल हुआ था तो उनपर बहुत से मीम बने थेष लोगों ने उनकी तुलना कुत्ते तक से की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…