90 के दशक में हिंदी फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) आज भले ही पर्दे पर नजर नहीं आती हैं लेकिन, एक समय था जब उन्होंने इसी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था और देशभर में खूब नाम कमाया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। मिस इंडिया बनने के बाद बॉलीवुड में एंट्री मारी लेकिन यहां उनका करियर नहीं चल सका। 6 साल के करियर में उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन सहित कई एक्टर्स संग काम किया। इसके बाद उन्होंने टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले एक्टर महेश बाबू से शादी कर ली। इसके बाद वो हमेशा के लिए फिल्मों से दूर हो गईं। लेकिन, क्या आपको पता है कि उन्होंने शादी से पहले एक्टर पति के आगे एक शर्त रखी थी।

दरअसल, नम्रता शिरोडकर ने एक बार ‘प्रेमा’ नाम के एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू में अपने पर्सनल रिश्ते को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो महेश बाबू से शादी से पहले काफी डर गई थीं और इसके बाद शादी के लिए एक्टर के आगे शर्त रख दी थी। फिर टॉलीवुड के प्रिंस ने शादी के बाद अपना बंगला छोड़ दिया था और वो हैदराबाद में उनके साथ फ्लैट में रहने लगे थे।

नम्रता शिरोडकर ने इसके बारे में बात करते हुए बताया था कि वो दोनों सब कुछ शादी से पहले ही तय कर चुके थे कि वो शादी के बाद पहले एक अपार्टमेंट में रहेंगे। क्योंकि वो मुंबई से थीं और एक्ट्रेस को नहीं पता था कि वो इन आलीशान बंगलों में कैसे रहेंगी। उन्हें इसे लेकर डर सता रहा था। इसलिए पहले महेश बाबू शादी के बाद उनके साथ पहले अपार्टमेंट में रहने लगे। नम्रता ने शादी के लिए शर्त रखी थी कि अगर वो हैदराबाद आएंगी तो एक अपार्टमेंट में रहेंगी।

शादी के बाद बदली नम्रता की जिंदगी

इसके साथ ही नम्रता शिरोडकर ने आगे कहा था कि महेश बाबू के साथ शादी के बाद उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। वो शादी को अपने लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस बताती हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों और एक्टिंग से दूरियां बना ली और वो पूरी तरह से फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं। महेश बाबू और नम्रता का एक बेटा गौतम और एक बेटी सितारा हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।