कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) के प्रीक्वल की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट पार्ट को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था। छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, जिसके बाद मूवी के प्रीक्वल का ऐलान किया गया था। फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी इन दिनों इसकी शूटिंग में बिजी हैं और बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर फिल्म में काम किया जा रहा है। इसी बीच अब एक्टर ने फिल्म में अपने लुक्स और शूटिंग को लेकर बात की। चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।
ऋषभ शेट्टी फिल्म ‘कांतारा’ में बतौर एक्टर और डायरेक्टर काम कर रहे हैं। इसे होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। हाल ही में एक्टर को वोटिंग बूथ के बाहर स्पॉट किया गया और इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प बातें शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम फिल्म पर बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है। टैक्निशियन इस प्रोजेक्ट पर लगातार काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग पार्ट-बाय-पार्ट की जा रही है।
कर्नाटक के कोस्टल रीजन में शूट की जाएगी शूटिंग
इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी ने प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में उनके लुक के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए एक साल तक अपने बाल और दाढ़ी को बढ़ाए रखा। उनका मानना है कि शूटिंग के दौरान राज को बरकरार रखना जरूरी है। ताकि लोगों की उम्मीद ना टूट सके। फिल्म पूरी तरह से कर्नाटक के कोस्टल रीजन में शूट की जाएगी।
जंगल में बना भव्य सेट
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ को लेकर बीते दिनों ही खुलासा किया गया था कि इसकी शूटिंग के लिए जंगल में भव्य सेट बनाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो 200×200 फीट का एक विशाल सेट तैयार गया था। कुंडापुरा के निर्माण के लिए मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से 600 बढ़ई और स्टंट मास्टर्स को काम पर रखा गया है। वहीं, इसके लिए फाइनल किए गए एक्टर्स को कई ट्रेनिंग सेशन भी दिए जा रहे हैं।
‘कांतारा’ के अलावा अगर ऋषभ शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ एक फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। हालांकि, अभी इसके टाइटल का खुलासा नहीं हुआ है।