साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इन दिनों फिल्म ‘देवरा’ (Devara) की रिलीज को लेकर हेडलाइन्स में हैं। इसके जरिए वो बॉलीवुड एक्ट्रेस और श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जान्हवी कपूर के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं, इसमें सैफ अली खान भी एक खतरनाक विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि RRR की हिट के बाद ‘देवरा’ जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में उस प्वॉइंट पर चर्चा करते हैं कि इसके जरिए जूनियर एनटीआर एक बार फिर से RRR वाला जादू चला पाएंगे या नहीं। चलिए कुछ प्वॉइंट्स में समझने की कोशिश करते हैं…

‘RRR’ में क्या था…

एस एस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ को 25 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया था। इसकी कहानी देशभक्ति से ओतप्रोत थी। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट ने कैमियो किया था। राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। इसने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ऐसे में चलिए बताते हैं इसकी हिट होने के कुछ प्वॉइंट्स के बारे में…

RRR में था एस एस राजामौली का नाम

RRR की हिट के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर एस एस राजामौली का होना माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक एक भी फ्लॉप नहीं दी है और बड़े बजट की ‘बाहुबली’ जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। राजामौली का होना हिट की गारंटी माना जाता है। उनकी फिल्मों की कहानी अलग तो होती है साथ ही एक्शन पैक्ड और भव्यता से सजा हुआ सेट भी होता है।

राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर की जोड़ी

RRR के जरिए राम चरण और जूनियर एनटीआर की फ्रैश जोड़ी थी, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। दोनों स्टार्स साउथ के बड़े कलाकार हैं। उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है। दोनों ही साउथ के साथ ही नॉर्थ में भी काफी पॉपुलर हैं और उनकी फिल्मों को पसंद किया जाता है। ऐसे में उनके साथ आने का फायदा फिल्म को सीधा मिला। इतना ही नहीं, दोनों ही स्टार्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक-दूसरे के कॉम्पीटिटर रहे हैं तो इनको साथ में देखना तो बनता ही था। इन्हें साथ में पसंद भी किया गया।

देशभक्ति से ओतप्रोत थी कहानी

फिल्मों को हिट कराने में डायरेक्टर और एक्टर्स का तो हाथ होता ही है साथ ही कहानी भी मायने रखती है। ‘आरआरआर’ की कहानी देशभक्ति से ओतप्रोत थी। राम चरण और जूनियर एनटीआर देश के लिए अंग्रेजों से लड़ रहे होते हैं। ऐसे में अंग्रेजों से आजादी जैसी कहानियां अक्सर काम करती हैं, जिसका फायदा हमने RRR में देखा।

RRR के गाने पहले से ही चार्ट बस्टर थे

इसके साथ ही RRR को एक फायदा ये भी मिला कि इसके गाने फिल्म की रिलीज से पहले ही चार्ट बस्टर थे। ‘नाटू नाटू’ गाना काफी पॉपुलर रहा, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस मूव्स कमाल के रहे। इनके स्टेप्स को सभी ने खूब कॉपी किया और जमकर रील्स भी बनाए थे। आपको बता दें कि इस गाने को ऑस्कर समेत गोल्डन ग्लोब जैसे इंटरनेशन अवॉर्ड भी मिले थे।

‘देवरा’ में क्या है?

इसके साथ ही अब अगर RRR के बाद जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ की बात की जाए तो ये RRR से काफी अलग है। जहां RRR में बॉलीवुड स्टार्स का कैमियो था वहीं, ‘देवरा’ में बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान और जान्हवी कपूर अहम रोल में हैं। जहां जान्हवी ने लेडी लव का रोल प्ले किया है वहीं, सैफ विलेन की भूमिका में हैं तो इसमें काफी दुख देखने के लिए है। ऐसे में चलिए ‘देवरा’ के प्वॉइंट्स को बताते हैं…

RRR से कम है बजट, समुद्री लुटेरे की है कहानी

जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ की कहानी RRR से काफी अलग है। वो देशभक्ति से ओतप्रोत थी। ये समुद्री लुटेरे की कहानी है, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें देवरा की भूमिका में जूनियर एनटीआर हैं, जिनका डबल रोल है। वहीं, उनका एक्शन सीक्वेंस कमाल का देखने के लिए मिलने वाला है। कुछ एक्शन सीक्वेंस पानी में भी शूट किए गए हैं।

जान्हवी कपूर संग पहली बार दिखेगी केमिस्ट्री

वहीं, ‘देवरा’ में नया है कि इसके जरिए पहली बार जान्हवी कपूर किसी साउथ फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। जबकि उनकी दिवंगत मम्मी और एक्ट्रेस श्रीदेवी साउथ से ही आती थीं। जान्हवी शुरू में साउथ ही बोलती थीं लेकिन, फिल्मों में आने के बाद उन्होंने हिंदी सीख ली थी। ‘देवरा’ के जरिए जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर पहली बार देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आती है या नहीं। क्योंकि जब मूवी का पहला गाना रिलीज किया गया तो इसमें जान्हवी के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने पसंद नहीं किया था। ऐसे में अब फिल्म पर लोगों की नजरें हैं और एक्ट्रेस के किरदार पर कि वो साउथ में अपना जादू चला पाती हैं या नहीं।

‘आचार्य’ जैसी फ्लॉप दे चुके डायरेक्टर कोरताला सिवा

RRR का डायरेक्टर एस एस राजामौली ने किया था और वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उनके नाम एक भी फ्लॉप ना होने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऐसे में ‘देवरा’ का निर्देशन डायरेक्टर कोरताला सिवा ने किया है, जो कि इससे पहले ‘आचार्य’ जैसी फ्लॉप दे चुके हैं। इसमें राम चरण और चिरंजीवी नजर आए थे। RRR के बाद राम चरण की ये पहली फिल्म थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में अब देखना होगा कि सिवा ‘देवरा’ को हिट करा पाते हैं या नहीं।

काम करेगा बॉलीवुड स्टार्स की कास्टिंग वाला फॉर्मूला?

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से आप देख रहे हैं कि फिल्मों में बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स का मिक्सअप चल रहा है। ‘पुष्पा’, ‘केजीएफ 2’ और ‘RRR’ जैसी फिल्मों के हिट के बाद बॉलीवुड और साउथ स्टार्स मिलकर फिल्मों में काम कर रहे हैं। हिंदी स्टार्स साउथ में विलेन बन रहे हैं तो साउथ वाले हिंदी में। इसके बाद से फिल्में भी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। जैसे- ‘एनिमल’ का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया और जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर फिल्म थी। ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त विलेन बनकर छाए। हीं, ‘देवरा’ में जान्हवी और सैफ हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स का बॉलीवुड स्टार्स की कास्टिंग वाला फॉर्मूला काम कर पाता है या नहीं।