15 अगस्त का दिन सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। इस दिन बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। इन सब फिल्मों में कमाई के मामले में जिस फिल्म ने बाज़ी मारी वो राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ है, मगर एक और फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और वो है चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगलान’। फिल्म 15 अगस्त, गुरुवार को रिलीज हुई और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.6 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। यह फिल्म तीन भाषाओं – तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुई है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, थंगालान ने तमिल में 11 करोड़ रुपये, तेलुगु में 1.5 करोड़ रुपये और मलयालम में 10 लाख रुपये कमाए हैं। खास बात ये है कि 15 अगस्त को ही अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा रिलीज हुई है मगर थंगलान ने इन दोनों ही फिल्मों से ज्यादा कमाई की है।
पा रंजीत द्वारा निर्देशित, चियान विक्रम-स्टारर इस फिल्म ने तमिल शो में कुल 71.64 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी। चेन्नई में फिल्म के 592 शो थे, जिसमें 81.5 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई। थंगलान की कमाई धनुष-स्टारर रेयान की ओपनिंग के बराबर है, जिसने अपने पहले दिन 13.65 करोड़ रुपये कमाए थे। कमल हासन की इंडियन 2 तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म ने अपने पहले दिन 25.6 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन उसके तुरंत बाद फ़िल्म की कमाई में गिरावट आई। इंडियन 2 दुनिया भर में 148.83 करोड़ रुपये पर रुक गई है।
मिस्टर बच्चन और डबल ईस्मार्ट की कमाई
तेलुगु क्षेत्र में थंगलान को मिस्टर बच्चन और डबल ईस्मार्ट से कड़ी टक्कर मिल रही है, और तमिल में यह फ़िल्म डेमोंटे कॉलोनी और रघु थाथा से टकरा रही है। अब तक, यह सबसे आगे चल रही है। जहाँ मिस्टर बच्चन ने पहले दिन 5.3 करोड़ रुपये कमाए, वहीं डबल आईस्मार्ट ने 7.5 करोड़ रुपये कमाए।
खेल खेल में का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे सितारों से सजी फिल्म खेल खेल में ने ने अपने पहले दिन पर 5.23 करोड़ रुपये की कमाई की है।
वेदा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, वेदा ने रिलीज़ के पहले दिन 6.52 करोड़ रुपये कमाए। फ़िल्म ने अपने हिंदी वर्ज़न से 6.5 करोड़ रुपये कमाए, और तमिल और तेलुगु क्षेत्रों में 50-50 लाख रुपये कमाए।