साउथ सिनेमा में एक के बाद एक बड़ी फिल्मों का ऐलान हो रहा है। आखिरी बार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था। इसके साथ ही पिछले साल ‘सालार’ को रिलीज किया गया था, जिसने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। सिनेमा जगत में फिल्मों का कलेश होना आम बात है। वहीं, साउथ और बॉलीवुड का जब भी क्लैश होता है तो वो देखने लायक होता है। ऐसे में अब इस साल दिवाली के मौके पर साउथ और बॉलीवुड में बड़ा क्लैश होने वाला है। दिवाली के मौके पर ‘बघीरा’ को रिलीज किया जा रहा है और इसके साथ ही हिंदी की कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

दरअसल, ‘केजीएफ’, ‘कांतारा’ और ‘सालार’ के मेकर्स ने ‘बघीरा’ का ऐलान किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसका टीजर पहले ही जारी किया जा चुका था, जिसमें दमदार एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए मिला था। अब फिल्म के नया पोस्टर शेयर किया गया है। इसे होम्बल फिल्म्स के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है और फिल्म की रिलीज का भी ऐलान किया गया है। ये दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इसे 31 अक्टूबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर जारी किए गए ‘बघीरा’ के पोस्टर में एक मास्क नजर आ रहा है और भारी बारिश हो रही है। फिल्म में रोरिंग स्टार श्रीमुर्ली लीड रोल में हैं। उनके अपोजिट रुक्मणि वसंत, प्रकाश राज, रंगायन रघु, अच्युथ कुमार और गरुड़ा राम अहम भूमिका में होंगे।

साउथ या बॉलीवुड, कौन मारेगा बाजी?

दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर साउथ वर्सेज बॉलीवुड होने वाला है। जहां दिवाली के मौके पर साउथ की फिल्म ‘बघीरा’ रिलीज हो रही है वहीं, बॉलीवुड से भी दो बड़ी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। दोनों ही हिंदी फिल्मों की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

गौरतलब है कि ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी हैं और ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स देखने के लिए मिलेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि साउथ और बॉलीवुड में से बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है।