South Adda: इन दिनों बॉलीवुड और टॉलीवुड फैन्स में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। जबसे बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने कल्कि में प्रभास के किरदार की तुलना जोकर से की है साउथ के फैन्स भड़क गए हैं। वहीं नॉर्थ के फैन्स अरशद वारसी के सपोर्ट में हैं। इस बयान को लेकर साउथ के कई स्टार्स का बयान सामने आ चुका है और अब कल्कि के निर्देशक नाग अश्विन ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अरशद वारसी के जोकर वाले बयान पर अपनी राय रखी है और टॉलीवुड वर्सेज बॉलीवुड पर भी अपना पक्ष शेयर किया है।

अरशद वारसी के लिए नाग अश्विन ने क्या कहा?

कल्कि के निर्देशक नाग अश्विन ने कहा कि अरशद वारसी को अपने शब्दों के चयन पर ध्यान देना चाहिए। एक यूजर ने नाग अश्विन की फिल्म का सीन शेयर करते हुए लिखा था कि ये सीन पूरे बॉलीवुड से ज्यादा बड़ा है। इस पर नाग अश्विन ने लिखा, ”पीछे नहीं जाते हैं, अब साउथ-नॉर्थ नहीं या बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड नहीं है, बड़ी तस्वीर पर नजर रखिए, संयुक्त भारतीय फिल्म इंडस्ट्री… अरशद साहब को अपने शब्द बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने चाहिए थे… लेकिन ठीक है, उनके बच्चों के लिए खिलौने भेज रहा हूं।

नानी ने अपने शब्दों के लिए मांगी माफी

नाग अश्विन से पहले साउथ एक्टर नानी ने भी अरशद वारसी को लेकर कमेंट किया था। हालांकि बाद में नानी ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी थी। नानी ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे शब्दों के चयन खराब था, और मुझे पछतावा है। लेकिन साथ में मैं ये भी कहूंगा कि जब बातों का ट्रांसलेशन किया जाता है तो वो बुरा लगता है। नानी ने कहा कि एक तरफ अरशद के कमेंट को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया और दूसरी तरफ मेरे कमेंट को गलत तरह से पेश किया गया। ट्रांसलेशन में असली बात गायब हो गई। नानी ने कहा कि वो प्रभास से प्यार करते हैं और उनकी इज्जत करते हैं इसलिए उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी। मगर जब उन्होंने अरशद वारसी का पूरा वीडियो देखा तो मेरा नजरिया बदल गया।

नानी ने आगे कहा कि वो अरशद वारसी का सम्मान करते हैं और उनका मानना है कि एक्टर्स अपने विचारों को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर चीजें कहने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। नानी ने कहा कि नॉर्थ में ही नहीं बल्कि साउथ में ही उन्हें लोग पसंद करते हैं। हमने उन्हें मुन्ना भाई में पसंद किया था। अपने दोस्तों के साथ बैठते हैं तो हम फिल्मों और एक्टर्स की धज्जियां उड़ा सकते हैं, लेकिन पब्लिकली एक्टर होने के नाते शब्दों के चयन में सावधानी रखनी चाहिए। नानी ने कहा कि अरशद और मैं दोनों ही विक्टिम हैं। नानी ने ये भी कहा कि ‘कल्कि’ ने 1000 करोड़ कमाए हैं और लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं अंत में यही मायने रखता है।

अरशद वारसी ने क्या कहा था?

अरशद वारसी ने कहा था कि उन्हें कल्कि 2898 एडी नहीं पसंद आई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत तकलीफ होती है। प्रभास, मुझे बहुत दुख है कि वो एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं मैडमैक्स जैसा कुछ देखने गया था, तुमने उसे क्या बना दिया, क्यों करते हैं लोग ऐसा। मुझे नहीं समझ आता।