सिनेमा फिल्मों जगत में दूसरे धर्म में शादी करना और दिल लगाना आम बात है। इंडस्ट्री के ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने धर्म की दीवार तोड़कर अपना घर बसाया है। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने दूसरे धर्म में जहीर इकबाल से शादी की है। दोनों की शादी पर काफी बवाल मचा था। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने जमकर सिन्हा परिवार पर निशाना साधा था और उल्टा सीधा बोला था। इसी कड़ी में साउथ की एक्ट्रेस प्रियामणि का नाम भी शामिल है, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है, जिसके चलते ट्रोल्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। ऐसे में अब उन्होंने ट्रोल्स को जवाब दिया है और बताया क्या कुछ सहना पड़ा था।

दरअसल, प्रियामणि ने हाल ही ने फिल्मफेयर के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने दूसरे धर्म में शादी पर ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की और बताया कि कैसे लोग लव-जिहाद करने लगे थे। प्रियामणि ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा कि वो जन्म से ही हिंदू हैं और हमेशा अपने धर्म का पालन करेंगी। उन्होंने बताया कि ईद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं कि उन्होंने नवरात्रि की तस्वीर क्यों नहीं शेयर की। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि नेटिजन्स उन पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है और तो और उन्हें लव जिहाद, मुस्लिम और उनके बच्चे आतंकवादी बनने जा रहे हैं, जैसे मैसेज करते हैं।

प्रियामणि कहती हैं कि ये सभी मैसेज उन्हें परेशान करते हैं और ये उनके लिए काफी निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि वो समझ नहीं पाती हैं कि एक सेलिब्रिटी को ही इन सबके लिए निशाना क्यों बनाया जाता है। कई फिल्मी सितारों ने धर्म बदलकर शादी की है। उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई दूसरे धर्म में शादी कर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसने अपना धर्म बदल लिया है। एक्ट्रेस ने सवाल भी उठाया कि इसमें नफरत फैलाने वाली बात क्या है?

पति को कह दिया था- ‘धर्म नहीं बदलूंगी’

धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाने वाले ट्रोल्स को एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि लोगों को कैसे पता है कि उन्होंने धर्म बदला है? प्रियामणि ने ये भी साफ किया कि उन्होंने पहले ही पति मुस्तफा से साफ कह दिया था कि वो अपना धर्म नहीं बदलने वाली हैं। साउथ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति दूसरे धर्म का सम्मान करते हैं और लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

2017 में की थी दूसरे धर्म में शादी

गौरतलब है कि प्रियामणि ने मुस्तफा से साल 2017 में शादी की थी। इनकी पहली मुलाकात की बात की जाए तो दोनों पहली बार बेंगलुरु में एक आईपीएल मैच के दौरान मिले थे। शादी से पहले एक्ट्रेस ने साल 2016 में मुस्तफा राज से सगाई की थी। दोनों का धर्म अलग होने की वजह से कपल को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। मगर वो अपनी हैप्पी लाइफ को इन्जॉय कर रहे हैं।