साउथ एक्टर सूर्या और बॉबी देओल (Bobby Deol) साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों को फैंस स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। इनकी फिल्म का टाइटल ‘कंगुवा’ (Kanguva) है। इसके जरिए दोनों स्टार्स पहली बार आपस में भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं। इसका निर्माण स्टूडियो ग्रीन द्वारा किया जा रहा है। इसे 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि इस मूवी को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने इसकी रिलीज से पहले ही सीक्वल का ऐलान किया है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, मेकर केई ज्ञानवेल राजा ने खुलासा किया कि ‘कंगुवा’ दो पार्ट वाली फिल्म होगी। उन्होंने बताया कि पहली फिल्म एक रोमांचक मोड़ के साथ खत्म होगी, जिससे हर किसी में सीक्वल देखने के लिए उत्सुक बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि सीक्वल के लिए फिल्मिंग 2025 के आखिर तक शुरू हो जाएगी। ‘कंगुवा पार्ट 2’ 2027 के पहले क्वार्टर में, या तो जनवरी में या गर्मियों की छुट्टियों के दौरान रिलीज होने की उम्मीद है। ऐसे में आपको साउथ की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहले दो पार्ट में रिलीज किया है और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई भी की है। कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किए हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में…

‘बाहुबली’

साउथ में दो पार्ट में फिल्मों के रिलीज करने की प्रथा ‘बाहुबली’ से शुरू हुई थी। इसमें अनुष्का शेट्टी और प्रभास ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म ने दो पार्ट में बंपर कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया था। आपको बता दें कि ‘बाहुबली’ का प्रीक्वल रिलीज किया गया था।

‘केजीएफ’

कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) को दो पार्ट में रिलीज किया गया था। पहला पार्ट हिट होने के बाद इसके दूसरे पार्ट का मेकर्स ने ऐलान किया था। फिल्म के सीक्वल ने हिंदी बेल्ट में बंपर कमाई की थी। इसे कोरोना काल में रिलीज किया गया था और इसने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

‘पुष्पा’

वहीं, इसी प्रथा का आगे बढ़ाते हुए अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ को दो पार्ट में रिलीज किए जाने का फैसला किया गया। पहला पार्ट कोविड-19 महामारी के बीच रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर नया आयाम सेट किया था। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना थीं। वहीं, अब इसका सीक्वल भी आ रहा है, जिसका टाइटल ‘पुष्पा: द रूल’ है। इसे साल 2024 के आखिरी तक रिलीज किया जाएगा।

‘सालार’

इसके साथ ही प्रभास और पृथ्वी सुकुमारन की फिल्म ‘सालार’ को भी दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। इसका पहला पार्ट 2023 में रिलीज किया गया था। इसमें श्रुति हासन भी लीड रोल में थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। ये साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार रही है। ऐसे में अब दर्शकों को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है।