South Actress Swathi Reddy Love Story: साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक एक्टर्स हैं। फिर चाहे बात मेल की हो या फिर फीमेल की हो। ऐसे में आज आपको तेलुगु की उस अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों का सफर किया है और अच्छा खासा नाम कमाया है। लेकिन, जितनी चर्चा उनकी प्रोफेशनल लाइफ की रही है उतनी ही उनकी निजी जिंदगी की भी रही है। ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि तेलुगु एक्ट्रेस स्वाति रेड्डी हैं। वो आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 38 साल की हैं। उनका जन्म 19 अप्रैल, 1987 को हुआ था। ऐसे में चलिए आज आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताते हैं।

स्वाति रेड्डी टॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिट तेलुगु शो ‘कलर्स’ से की थी। हालांकि, बाद में साल 2008 में तमिल फिल्म ‘सुब्रमण्यपुरम’ से उनको पहला फिल्मी ब्रेक मिला था। इस फिल्म से उनको अच्छी खासी पहचान मिली थी। फिल्मों में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस को प्यार हुआ और उन्होंने एक्टिंग की राह को छोड़कर 2018 में विकास वासु से शादी कर ली थी। पर्सनल लाइफ की वजह से स्वाति खबरों में बनी रहीं। लगातार सुर्खियां बटोरी। पायलट के प्यार में पड़ने और शादी के बाद ही वो समय भी जल्द ही आ गया जब एक्ट्रेस के तलाक की खबरों ने मीडिया में सुर्खियां बटोर ली।

तलाक पर बोली थीं स्वाति रेड्डी

मीडिया में खबरें आईं कि स्वाति रेड्डी ने कथित तौर पर पायलट पति विकास वासु के साथ शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद उनकी तलाक की खबरें मीडिया में खूब रहीं। इन अफवाहों पर उन्होंने रिएक्शन भी दिया था। 2023 में फिल्म ‘मोंट ऑफ मधु’ के प्रमोशन के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उनसे तलाक को लेकर सवाल किया गया था, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया था।

इस दौरान स्वाति ने जवाब दिया था कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी। उन्होंने कहा था कि उस समय नहीं पता था कि अगर उस समय सोशल मीडिया होता तो क्या होता। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनको नहीं पता था कि कैसे खुद को प्रेजेंट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक प्रोफेशनल एक्टर के तौर पर उनके कुछ नियम और कानून होते हैं। उनका मानना था कि इवेंट में इस सवाल का कोई लेना देना नहीं था। इसलिए, उन्होंने इसका कोई जवाब देना उचित नहीं समझा था। वहीं, हैदराबाद टाइम्स से बात करते हुए इस सवाल का जवाब दिया था कि अगर उनको कभी लगेगा कि इस पर कुछ कहना चाहिए तो वो कहेंगी।

स्वाति रेड्डी की पायलट पति संग लव स्टोरी

बहरहाल, अगर स्वाति रेड्डी और उनके पायलट पति संग लव स्टोरी के बारे में बात की जाए तो बॉलीवुड शादीज.कॉम के अनुसार विकास वासु मलेशियाई एयरलाइंस में पायलट हैं और इंडोनेशिया में रहते हैं। इनकी लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई थी जब दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। हालांकि, पहली मुलाकात के बाद स्वाति ने विकास के साथ डिस्टेंस को मेंटेन करके रखा था। लेकिन, विकास की ओर से उनके लिए एक सॉप्ट कॉर्नर था, जिसकी वजह से वो लगातार प्रयास करते रहे और फिर स्वाति को भी फीलिंग्स के आगे झुकना पड़ा।

इसके बाद दोनों ने 30 अगस्त 2018 को शादी की थी। कपल ने हैदराबाद में पारंपरिक रिति-रिवाजों के साथ शादी की थी। इसके बाद उन्होंने कोच्चिन क्लब Yacht, Kochi में ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था। वहीं, रही बात उनके तलाक की तो बिना ऑफिशियल ऐलान के कहना मुश्किल है कि उनका पति से तलाक हो चुका है या नहीं।

दो घर थे पर सिर पर नहीं छत, पेट पालने के लिए डोर-टू-डोर बेची लिपस्टिक, आज अरशद वारसी के पास है करोड़ों की संपत्ति