एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में सफलता का परचम लहराया है। इसके साथ ही फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग की खूब पसंद किया गया।

इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं अब हाल ही में राम चरण ने इस बात पर से पर्दा उठाया है कि आखिरकार उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ‘नाटू नाटू’ पर परफॉर्मेंस क्यों नहीं किया था।

ऑस्कर मंच पर डांस करना चाहते थे राम चरण

दरअसल हाल ही में राम चरण इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे 95वें अकादमी अवॉर्ड के मंच पर आस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर डांस करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह इस मौके के लिए 100 प्रतिशत तैयार थे। एक्टर ने कहा कि ‘मैं सच कह रहा हूं। मैं परफॉर्म करने के लिए 100% रेडी था। मैं कॉल आने का इंतजार भी कर रहा था लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ ? मुझे कभी कॉल आया ही नहीं। लेकिन, अब इस बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है। उस दिन जो ग्रुप वहां मौजूद था, उन्होंने बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने हमसे भी बेहतर डांस किया था।’

नाटू-नाटू पर क्या बोले राम चरण

राम चरण ने आगे कहा कि ‘मैंने इस गाने पर पहले भी कई बार डांस किया है। तो शायद अब यह हमारे आराम करने का समय है। आराम से बैठकर किसी और को इंडिया के लिए परफॉर्म करते हुए देखने का समय है। मुझे लगता है कि यह अब हमारा सॉन्ग नहीं है यह भारत का गीत है। ये वे लोग हैं जो हमें कार्पेट तक ले गए हैं।’

बता दें कि फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन और अन्य ने भी महत्वपूर्ण स्पेशल भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं आरआरआर के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इस गाने को एम एम कीरावणी ने कम्पोज किया है। गाने को काल भैरवी और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है और इसे जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है।