साउथ एक्टर किच्चा सुदीप सुदीप अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किच्चा 46’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। इसी बीच एक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। फिल्म निर्माता एम एन कुमार ने एक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
निर्माता का कहना है कि 9 करोड़ रुपये लेने के बाद भी अभिनेता ने उन्हें समय नहीं दिया। ऐसे में अब उन्होंने 2 दिन में मामला न सुलझने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दे दी है। अभी इस बयान के बाद साउथ अभिनेता किच्चा सुदीप की कोई पुष्टि नहीं हुई हैं, ना ही अभिनेता ने इसको ने कोई प्रतिक्रिया दी है।
एक्टर ने फीस लेकर नहीं किया काम
फिल्ममेकर एम एन कुमार ने कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स में किच्चा सुदीप पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने किच्चा सुदीप के साथ आठ वर्ष पहले एक फिल्म बनाने के लिए उन्हें कास्ट किया था। हालांकि, एक्टर ने अब तक उन्हें तारीख नहीं दी है। एन कुमार के मुताबिक चार फिल्मों को बंद करने के बाद उन्होंने सुदीप के साथ एक मूवी बनाने के लिए विचार किया और वह इसके लिए सहमत भी हो गए थे, लेकिन सुदीप की वजह से अब तक फिल्म पर काम नहीं शुरू हो सका है। निर्माता ने कहा है कि ‘मुझसे पूरी फीस देने के बाद भी उन्होंने मुझे अपना समय नहीं दिया हैं। मैंने उन्हें लगभग नौ करोड़ रुपये दिए हैं।
इसी के साथ उनके कहने पर किचन के सुधार के लिए भी 10 लाख रुपये भी दिए थे। मैंने डायरेक्टर नंद किशोर पैसे दिए हैं। फिल्म का शीर्षक ‘मुत्तत्ती सत्यराजू’ फिल्म चैंबर में पंजीकृत कराया, लेकिन अब उन्होंने मुझे समय देने के बजाय एक तमिल निर्माता के साथ फिल्म की घोषणा कर दी है।’ कुमार ने बताया कि सुदीप ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह ‘कोटिगोब्बा 3’ और ‘पैलवान’ के बाद उनकी फिल्म करेंगे, लेकिन उन्होंने ‘विक्रांत रोणा’ की शूटिंग करने की बात कह दी।
धरने पर बैठने की दी चेतावनी
फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि ‘दिसंबर 2022 तक उन्हें फिल्म चैंबर के माध्यम से 6 पत्र लिखे गए हैं, लेकिन उनमें से केवल एक का जवाब दिया गया है।अगर अगले 2 दिन में मामला नहीं सलझा तो मैं उनके घर के बाहर या शूटिंग स्थल पर धरना देने के लिए तैयार हूं।’ कुमार सुदीप के साथ रंगा, काशी फ्रॉम विलेज, माणिक्य और मुकुंद मुरारी जैसी कई फिल्मों में निर्माता के रूप में काम कर चुके हैं।