साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर किच्चा सुदीप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किच्चा 46 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म की टीजर रिलीज हुआ है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि इसी बीच एक्टर कई बड़ी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों एक्टर पर फिल्म निर्माता एम एन कुमार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और कहा था कि एक्टर ने पैसे लेने के बाद भी उनकी फिल्म नहीं की। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब प्रोड्यूसर रहमान ने भी किच्चा सुदीप पर नए और गंभीर आरोप लगा दिए हैं। रहमान के मुताबिक किच्चा ने उनसे पैसे लिए और बाद में वापस करने से मना कर दिया।
फिल्म प्रोड्यूसर रहमान ने लगाए गंभीर आरोप
निर्माता रहमान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं सुदीप के खिलाफ शिकायत नहीं कर रहा हूं। बस मेरी तकलीफ यह है कि उन्होंने जिस तरह से व्यवहार किया वह गलत है। ‘हुक्का’ फिल्म की सफलता के बाद मैंने उनके सुझाव पर 30 लाख रुपये इन्वेस्ट किए थे। इस फिल्म को कन्नड़ में बनाने के लिए हिंदी फिल्मों के रीमेक राइट्स खरीदे गए, लेकिन कुछ कारणों से बात नहीं बन पाई। इस फिल्म के लिए मुझसे एडवांस में पांच लाख रुपये लिए गए, लेकिन मुझे केवल 1.80 लाख रुपये उन्होंने वापस किए। मैं उनसे पैसे वापस करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि मैं अब वित्तीय संकट में हूं।’
मैं 150 बार उनके घर के चक्कर लगा चुका
रहमान ने आगे कहा कि पब्लिकली सबके सामने आने से पहले मैं किच्चा के घर के 150 बार चक्कर काट चुके हूं, लेकिन हर बार या तो वे घर नहीं होते या फिर मिलने से मना कर देते हैं। मैंने कई बार उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन जवाब नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रहमान ने आठ साल पहले भी सुदीप के खिलाफ प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में केस भी दायर किया था,जिसे बाद में बंद करवा दिया गया था।
बता दें कि हाल ही में किच्चा सुदीप ने दो मेकर्स एमएन कुमार और एमएन सुरेश को कानूनी नोटिस भेजा था। प्रोड्यूसर ने 4 जुलाई को कहा था कि एक्टर ने एक फिल्म पर काम करने के पैसे लिए थे लेकिन अब तारीखें नहीं दे रहे हैं। अपने खिलाफ ऐसे कमेंट करने के लिए सुदीप ने एक्शन लिया था।
