Sophie Turner-Peregrine Pearson Romantic: हॉलीवुड एक्ट्रेस और जो जोनस (Joe Jonas) की एक्स वाइफ सोफी टर्नर (Sophie Turner) अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से चर्चा में रही हैं। वो पति जो जोनस के साथ तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। इन सबके बीच हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी की कुछ रोमांटिक फोटोज वायरल हुई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में एक्ट्रेस को दूसरे एक्टर के साथ किस करते हुए देखा जा सकता है। वो कोई और नहीं बल्कि ब्रिटिश एरिस्टोक्रेट Peregrine Pearson हैं। इनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका ही मचा दिया।

जो जोनस की पत्नी रहीं सोफी टर्नर पिछले कुछ समय से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अलग होने का ऐलान किया था। उन्होंने कोर्ट में अलग होने की अर्जी दाखिल की है। इसी बीच सोफी की नई तस्वीरों का सामने आना इस ओर इशारा करता है कि उनकी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है। शुक्रवार को एक्ट्रेस को लंदन में Peregrine Pearson के साथ घूमते देखा गया। इसमें वो एक-दूसरे को पब्लिक में किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म किया है।

फोटोज में देखा जा सकता है कि सोफी और Peregrine एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। कभी आपस में बातें करते तो कभी हंसते दिखाई दे रहे हैं। इनके बीच कमाल का बॉन्ड देखने के लिए मिल रहा है। उन्हें ब्लैक जैकेट और कैप्स पहने देख सकते हैं। आपको बता दें इससे पहले पीयरसन और सोफी को साथ में नवंबर महीने में पेरिस में साथ में देखा गया था। यहां भी वो रोमांटिक होते हुए नजर आए थे।

जो जोनस से खत्म किया 4 साल पुराना रिश्ता

आपको बता दें कि सितंबर, 2023 में सोफी ने जो जोनस संग अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। दोनों की शादी को चार साल ही हुआ था। उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। हालांकि, बाद में इनके रिश्ते में बेहद ही खराब ट्विस्ट भी आए हैं। दोनों के बीच अपनी दो बेटियों की कस्टडी को लेकर लड़ाई शुरू हुई। जो ने सोफी को लेकर अच्छी मां ना होने की बात कही थी। वहीं, सोफी ने कहा था कि जो उनकी बेटियों को उनके साथ इंग्लैंड नहीं ले जाने दे रहे हैं। हालांकि, बाद में दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर सुलह हो गई थी। गौरतलब है कि सोफी टर्नर, जो जोनस से दो बेटियों की मां हैं।