Sooryavanshi, Rohit Shetty: रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी अपकिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर काफी सीरियस मोड में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब रोहित शेट्टी की फिल्म है तो इसमें एक्शन सीन्स भी बेहद ड्रमैटिक अंदाज में कूट-कूट कर भरे होंगे। हाल ही में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म सूर्यवंशी के सेट से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रोहित शेट्टी के पीछे धमाकेदार कार स्टंट सीन की प्रिप्रेशन चल रही है।
वीडियो में रोहित शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। हो सकता है रोहित इस सीन को अक्षय को करने के लिए दे रहे हों। वीडियो को देख ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, एक कार पीछे से जमीन पर दौड़ते हुए आसमान को चीरती हुई निकलती है। तो वहीं वीडियो में रोहित शेट्टी इस सीन में सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं और स्टाइल से पीछे उड़ती गाड़ी को देखते हैं और हल्की सी स्माइल करते हैं। देखें ये वीडियो:-
बता दें, रोहित शेट्टी ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट बड़े ही गजब अंदाज में की थी। रोहित की रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ के एंड में अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री को देख फिल्म देखने पहुंचे दर्शक अपनी अपनी सीटों से उछल पड़े थे।
यह दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। ऐसे में फिल्म की एंडिंग अक्षय की इस फिल्म की बिगनिंग की सूचक थी। दर्शकों ने इस वजह से भी फिल्म सिंबा को सुपरहिट करार दिया था। इसके अलावा रोहित शेट्टी ने अपनी ‘सिंबा’ में ही ‘गोलमाल 5’ के आने की भी सूचना दी थी। ऐसे में रणवीर सिंह की सिंबा को रोहित शेट्टी ने फुल ॉफ सरप्राइजेस बना दिया था।