Sooryavanshi Movie Trailer Leak: अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर लॉन्च से पहले खबर आई कि अक्षय की सूर्यवंशी का ट्रेलर लीक हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ट्विटर अकाउंट से अक्षय की फिल्म का ट्रेलर लीक किया गया। इसके बाद तुरंत इसे हटवा लिय़ा गया। बता दें, सूर्यवंशी की स्टारकास्ट Sooryavanshi Trailer लॉन्च के लिए एक साथ एक जगह पर ट्रेलर रिलीज के लिए पहुंचे थे।

अभी तक फिल्में लीक हुआ करती थीं। अब ट्रेलर को भी नजर लगने लगी है। वैसे इस लीक ट्रेलर को वक्त रहते सोशल मीडिया से हटा लिया गया था। बता दें फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह हैं। वहीं कैटरीना कैफ भी फिल्म में हैं। इस फिल्म से रोहित शेट्टी ने कुछ दिनों पहले एक टीजर फैंस के साथ शेयर किया था। टीजर में अक्षय,रणवीर और अजय तीनों एक दूसरे के साथ पीठ लगा कर दुश्मनों पर गोलियां बरसाते दिखे थे। वहीं टीजर में व्हाइट सूट में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं।

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। जिसे देख कर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद फैंस कह रहे हैं- हिट हुआ अक्षय कुमार, ऱणवीर सिंह और अजय देवगन की ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर। फैंस इस ट्रेलर को देख कर धमाकेदार रिएक्शन दे रहे हैं किसी को अक्षय के स्टंट पसंद आए हैं तो किसी को रणवीर का चुलबुला और हटके वाला स्टाइल, तो कोई अजय की एंट्री पर ही फिदा हो गया।

तीनों स्टार्स का एक ही फ्रेम में होने से दर्शकों का ज्यादा ध्यान खिंचा है।सोशल मीडिया पर इस वक्त सूर्यवंशी ट्रेंड कर रहा है। बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम से लॉन्च के दौरान एक फोटो शेयर की थी। फोटो में अक्षय बाइक पर दिखाई दे रहे हैं-इस फोटो पर कैप्शन लिखते हुए अक्षय ने कहा- वीर सूर्यवंशी ने बाइक के लिए हैलीकॉप्टर को डिच कर दिया।