Sooryavanshi Movie Trailer Launch Updates: अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड थे। दर्शक बेसब्री से सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी के इंतजार में बैठे थे। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। अक्षय, अजय और रणवीर ट्रेलर में जम रहे हैं। दो दिन पहले ही अनाउंसमेंट कर दी गई थी कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को आएगा। तभी से रोहित शेट्टी की फिल्म के अपडेट्स जानने के लिए फैंस बेताब थे।
Sooryavanshi Trailer Launch Photos: Check Here
बता दें, फिल्म में अजय, अक्षय और रणवीर के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं। इस फिल्म से रोहित शेट्टी ने कुछ दिनों पहले एक टीजर फैंस के साथ शेयर किया था। टीजर में अक्षय,रणवीर और अजय तीनों एक दूसरे के साथ पीठ लगा कर दुश्मनों पर गोलियां बरसाते दिखे थे। वहीं टीजर में व्हाइट सूट में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं। अब इस बार ट्रेलर में क्या धमाका होने वाला है। इस ओर सभी की नजरें हैं। देखें अक्षय की फिल्म Sooryavanshi का ट्रेलर यहां:-
Highlights
सूर्यवंशी की डैशिंग एंट्री, अक्षय कुमार का खिलाड़ी अवतार-हेलीकॉप्टर वाला, रणवीर सिंह का आया पुलिस सिग्नेचर मोमेंट, अजय देवगन की गाड़ी वाली एंट्री और एंड सीन ऑफ द ट्रेलर। दर्शकों के फेवरेट सीन बन गए हैं।
एक फैन को अक्षय का हेलीकॉप्टर वाला सीनबेहद शानदार लगा।
फैंस कह रहे हैं कि ट्रेलर में '3.26 ' वाला सीन सबसे शानदार है। बता दें इसमें अजय देवगन की धांसू एंट्री है। फैंस इस एंट्री को बहुत पसंद कर रहे हैं।
रणवीर सिंह के इस डायलॉग की हो रही चर्चा...
हिट हुआ अक्षय कुमार, ऱणवीर सिंह और अजय देवगन की 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर: फैंस इस ट्रेलर को देख कर धमाकेदार रिएक्शन दे रहे हैं किसी को अक्षय के स्टंट पसंद आए हैं तो किसी को रणवीर का चुलबुला और हटके वाला स्टाइल, तो कोई अजय की एंट्री पर ही फिदा हो गया।
फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस को रोहित शेट्टी की फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया है। तीनों स्टार्स का एक ही फ्रेम में होने से दर्शकों का ज्यादा ध्यान खिंचा है।सोशल मीडिया पर इस वक्त सूर्यवंशी ट्रेंड कर रहा है।
अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सभी सितारे एकसाथ एक मंच पर आ पहुंचे हैं।ऐसे में स्टार्स ने एक साथ सेल्फी ली।
लो ! जिनका था इंतजार आ गए हैं वो भी, रणवीर सिंह पहुंचे सूर्यवंशी लॉन्च पर
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम से लॉन्च के दौरान एक फोटो शेयरकी है। फोटो में अक्षय बाइक पर दिखाई दे रहे हैं-इस फोटो पर कैप्शन लिखते हुए अक्षय ने कहा- वीर सूर्यवंशी ने बाइक के लिए हैलीकॉप्टर को डिच कर दिया।
संतरी रंग के ड्रेस में पहुंचीं कैटरीना कैफ
अजय देवगन का स्टाइल देख फैंस बोले- 'वाह आ गया पुलिसवाला'
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अक्षय कहते हैं- मेरे दिल में वर्दी और वर्दी वालों के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। मेरे पिता भी आर्मी में थे। मैंने उन्हें हमेशा वर्दी में देखा है। सूर्यवंशी में मुझे मुझे का मिला।'
अक्षय कुमार की स्मार्ट बाइक देख कर उनके फैंस फिदा हैं।
ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे अक्षय कुमार
अजय देवगन भी रोहित शेट्टी की तरह नीली टी-शर्ट में सूर्यवंशी ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंचे हैं।
सूर्यवंशी डायरेक्टर रोहित शेट्टी नीले रंग की टीशर्ट में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे हैं जिसमें लिखा है-आ रही है पुलिस
सूर्यवंशी का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे रोहित शेट्टी
अक्षय की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है ऐसे में वह कहते हैं- ‘आज जब आप ट्रेलर देखेंगे ना तो आप देखेंगे कि जैसे मैंने अपने 20जी में और बाद में 30 साल की उम्र में किया होगा वही स्टंट्स देखने को मिलेंगें। मैंने उन तकनीकियों का इस्तेमाल किया है जो मैंने अपने जीवन में सीखीं। हमने इस फिल्म के लिए चॉपर स्ंटट किया है, जिसे मैंने अपनी 28 साल की उम्र में किया था। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसी स्टंट को अब 52 की उम्र में कर रहा हूं। वह भी उसी तेजी, फोकस और दिल के साथ।'
अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म में अपने अपने जबरदस्त एक्शन सीन्स करने के लिए जाने जाते हैं। अक्षय 100% अपने एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स खुद करते हैं। इससे उनके फैंस इंस्पायर होते हैं। अब इस बार अक्षय सूर्यवंशी ला रहे हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म में भी उन्होंने कई सारे एक्शनसीन्स खुद ही किए हैं।
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया- ‘यार बंदर कितना भी बूढ़ा हो जाए पर गुलाटियां मारना नहीं भूलता औऱ न ही छोड़ता है। वो कलाबाजियां तो करेगा ही ना। सच कहूं तो मैं अपने स्टेंट्स को बहुत एंजॉय करता हूं। मुझे ये खुशी देते हैं कि मैंने इन्हें कंप्यूटर ग्राफ्स की मदद से नहीं किया।’
इससे पहले अक्षय की फिल्म से ये टीजर आया था- जिसे फैंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था-
अक्षय कुमार इस फिल्म में ठीक वैसे ही स्टंटबाजी करते दिखेंगे जैसे वह अपनी युवा अवस्था में किया करते थे। 20 से 30 साल की उम्र में अक्षय ने जैसे जैसे स्टंट्स किए हैं। अब इस फिल्म में वह एक बार फिर सेवही सब कुछ करते दिखेंगे।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर कुछ ही देर से दर्शकों के सामने आने वाला है। अक्षय इस फिल्म में भी अपने तड़कते भड़कते एक्शन सीन्स करते दिखेंगे। इस पर अक्षय कुमार कहते हैं कि ‘बंदर कितना ही बूढ़ा क्यों न हो जाए वह गुलाटी मारना नहीं भूलता औऱ न ही छोड़ता है।’ अक्षय इस फिल्म में भी स्टंट सीन्स करते दिखेंगे ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।
अक्षय कुमार के फैंस कह रहे हैं कि सूर्यवंशी फिल्म का ट्रेलर आज आते हीहिट हो जाएगा। सोशल मीडिया पर सूर्यवंशी ट्रेंड करने लगा है। सूर्यवंशी के टीजर एक्शन सीन वायरल हो रहे हैं। अक्की फैंस बेहद खुशहैं कि लंबे वक्त केबाद एक धमाकेदार एक्शन फिल्म रोहित शेट्टी ला रहे हैं।जिसमें सिंबा, सिंघम और सूर्यवंशी साथ दिखेंगे।
सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान तीनों मेगा स्टार्स अक्षयकुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन मौजूद रहेंगे। फिल्म में तीनों की कैमेस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब हैं ऐसे में दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।