Sooryavanshi Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज हो चुकी है। खास बात तो यह है कि रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा कर रख दिया है। कोरोना महामारी के बाद भी ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और खूब ताबड़तोड़ कमाई भी की। कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के कारण फिल्म भले ही देर में रिलीज हुई, लेकिन इसने आते ही लोगों की एक्साइटमेंट को चार गुणा बढ़ा दिया।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि दिल्ली, मुंबई व उत्तर प्रदेश के आधिकारिक आंकड़े मिलने के बाद ही फिल्म की कमाई कंफर्म की जा सकती है। राजस्थान में जहां अक्षय कुमार की फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है तो वहीं बेरार क्षेत्र में 1.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

बताया जा रहा है कि कई राज्यों में सिनेमाघर पूरी तरह से नहीं खुले हैं और जहां वे खोले गए हैं वहां भी कई प्रतिबंध हैं। ऐसे में भी फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर पड़ा है। इससे पहले बॉक्स ऑफिस इंडिया ने ‘सूर्यवंशी’ की पहले दिन की कमाई का 26 करोड़ रुपये अनुमान लगाया था।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भारत में करीब 3519 पर्दों और बाकी देशों की 1300 पर्दों पर रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर दर्शकों में इस कदर एक्साइटमेंट थी कि कई जगह सिनेमाहॉल हाउसफुल भी हो गए थे।

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करने के साथ-साथ समीक्षकों का भी खूब दिल जीता है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ‘सूर्यवंशी’ को साढ़े चार स्टार दिये और लिखा, “पहले ‘सिंघम’, फिर ‘सिंबा’ और अब ‘सूर्यवंशी’। रोहित शेट्टी ने दोबारा धमाल मचा दिया। स्टार, स्केल, एक्शन, एंटरटेनमेंट, सूर्यवंशी में यह सब है।” बता दें कि अक्षय कुमार के साथ-साथ इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ इससे पहले साल 2020 में होली के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी।