Sooryavanshi: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी का अक्की फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच Sooryavanshi के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें अक्षय कुमार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ डांस स्टेप करते दिख रहे हैं।

तस्वीरों में अक्षय कुमार कैटरीना की चाल देखते हुए डांस स्टेटप कर रहे हैं। कैटरीना भी मस्ती में वॉक करते हुए अक्षय के आगे चलती नजर आ रही हैं। कैटरीना अक्षय दोनों ही तस्वीर में काले रंग के कपड़े पहने दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। अक्षय की इस फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों में एक्साइटमेंट बनी हुई है क्योंकि जिस तरह से फिल्म की अनाउंसमेंट सिंबा फिल्म की एंडिंग में की गई वह शानदार थी।

अब फिल्म सूर्यवंशी से कैट और अक्षय की फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अक्षय फैंस फोटो देख बोल रहे हैं कि ‘थैंक गॉड एक बार फिर से अक्षय औऱ कैट को साथ देखने का मौका मिलेगा।’ कोई फोटो देख पूछ रहा है कि अक्षय कैटरीना के पीछे क्यों छिपे हैं। किसी ने मस्ती लेते हुए कहा- कैटरीना के पीछे पीछे घूम रहे हैं अक्षय। किसी को कैटरीना की चाल बहुत पसंद आ रही है।

बता दें, अक्षय की सूर्यवंशी की अनाउंसमेंट तब हुई जब रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह स्टारर सिंबा का एंड चल रहा होता है। इसकी एंडिंग में रणवीर के साथ साथ अजय देवगन को भी दिखाया गया था। इसके अलावा फिल्म Simmba के अंत में अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी पेश किया गया था। अक्षय कुमार पुलिस की वर्दी में नजर आए थे।

फैंस अक्षय  कुमार को अचानक सिंबा फिल्म में देख कर काफी एक्साइटेड हो गए थे। वह एक्साइटमेंट अभी तक बरकरार है। बता दें 27 मार्च 2020 को फिल्म सूर्यवंशी फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है।