आरती सक्सेना

नमस्ते लंदन’, ‘राजनीति’, ‘एक था टाइगर’, ‘धूम’, ‘हमको दीवाना कर गए’, जैसी कई हिट फिल्में देने वाली कैटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। कैटरीना इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चा में है। लंबे समय बाद इस फिल्म में कैटरीना अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

सवाल : ‘सूर्यवंशी’ को लेकर आप कितनी उत्साहित हैं?

– बहुत उत्साहित हूं। यह एक एक्शन फिल्म है और मुझे एक्शन फिल्मों में काम करने में मजा आता है। फिल्म में मैंने भी कुछ खतरनाक स्टंट दिए हैं। इस फिल्म में तीन महारथी अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं जिन्होंने पहले ही इस सीरिज की फिल्मों में धमाल मचा दिया है। वहीं फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं जो धमाकेदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब फिल्म में इतनी खूबियां हो तो भला मैं कैसे न उत्साहित रहूं।

सवाल : रोहित शेट्टी के साथ आप पहली बार काम कर रही हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

– रोहित बहुत ही शांत किस्म के निर्देशक है। उनके सेट पर माहौल एक दम मजेदार रहता है। चाहे कितना भी मुश्किल शॉट हो वो परेशान नहीं होते। सेट पर मैं उनसे खूब सवाल करती हूं, लेकिन वो मेरे सवालों से परेशान नहीं होते। वो हमेशा मुझे सही सुझाव देते थे।

सवाल : अक्षय कुमार के साथ आपकी जोड़ी हिट है। ‘सूर्यवंशी’ में एक बार फिर आप साथ काम कर रहे हो। इस बारे में कुछ बताएं?

-अक्की फुल टाइम पास हैं। उनके साथ कोई बोर नहीं हो सकता। मैंने उनके साथ कई फिल्में की है, इतने सालों में मैंने अक्षय में कोई बदलाव नहीं देखा है। वो जैसे पहले थे वैसे ही आज है। अक्षय कुमार का सेंस आॅफ ह्यूमर जोरदार है। उनकी हर बात में मजाक होता है। लेकिन बात जब अदाकारी की हो तो उनसे मेहनती कोई नहीं। हर फिल्म में वो अलग अंदाज में नजर आते हैं।

सवाल : इस फिल्म में आपका किरदार क्या है?

-अभी इस बारे में इतना ही कहूंगी कि मैं एक डॉक्टर का किरदार निभा रही हूं जिसको एक पुलिस आॅफिसर अक्षय कुमार से प्यार हो जाता है।

सवाल : कैटरीना आपके काम को लोग सराहते है, कैसा लगता है यह सब?

– खुशी होती है। देर से ही सही मेरी मेहनत रंग लाई और लोग मेरी अदाकारी को गंभीरता से लेने लगे। पहले लोग मुझे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते थे और ग्लैमरस हीरोइन ही समझते थे। पर अब लोगों ने मुझे बतौर अभिनेत्री कबूल कर लिया है।

सवाल : एक्टिंग में आपको सबसे टफ क्या लगता है?

-मुझे लगता है एक्टिंग मे सबसे टफ है लोगो को हंसाना, क्योंकि उसके लिए सही समय और हंसाने की कला का होना बहुत जरूरी है। मुझे कॉमेडी करना थोड़ा मुश्किल लगता है। किसी को हंसाना मुश्किल काम है। बॉलीवुड में कई सारे सितारे ऐसे हैं जो इस कला में माहिर हैं। कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें देख कर ही हंसी आ जाती है, जैसे कपिल शर्मा और भारती। अगर अभिनेताओं की बात करे तो अक्षय कुमार, अजय देवगन, गोविंदा, सलमान खान ये सभी बहुत अच्छी कॉमेडी करते हैं।

सवाल : सलमान आपकी काफी सराहना करते हैं, हमेशा ही वे आपकी तारीफ करते हैं। इस बारे में क्या कहेंगी?

-सलमान मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और वे मुझे कई सालों से जानते हैं। वो जो करते हैं दिल से करते हैं। अगर वो मेरी तारीफ करते हैं तो मेरी टांग खिंचाई भी करते हैं। उनका ये अंदाज मुझे अच्छा लगता है। वो एक सच्चे इंसान हैं तभी तो उनको सब पंसद करते हैं। सलमान मेरे भी आॅल टाइम फेवरेट हैं।

सवाल : आपके फिल्मी सफर में हिट और फ्लॉप दोनों ही फिल्मों का समावेश रहा। हिट और फ्लॉप फिल्मों का आप पर कितना असर होता है?

-जाहिर सी बात है जब हम किसी फिल्म पर मेहनत करते हैं तो उसकी सफलता की कामना करते हैं लेकिन जब वो फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो दुख होता है। हालांकि मैं उस दुख को पकड़ कर नहीं बैठती और आगे की सोचती हूं। इसी तरह जब कोई फिल्म हिट होती है तो खुश होती हूं और अच्छा काम करने का प्रोत्साहन मिलता है।

सवाल : क्या अब आप खुद को परिपक्व अभिनेत्री मानती मानती हैं ?

-हां काफी हद तक। मुझे इस इंडस्ट्री से काफी कुछ सीखने को मिला है और मुझे लगता है कि अब मैं पहले के मुकाबले काफी परिपक्व हो गई हूं। बॉलीवुड एक महासागर की तरह है जिसके बारे में आप जितना जानो उतना कम है । क्योंकि यहां पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है। इस हिसाब से मैं फिल्म इंडस्ट्री में अभी अपनी शुरुआत समझती हूं।