अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म ‘सूर्यवंशम’ शायद ही किसी ने न देखी हो। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे लोग अनदेखा नहीं कर सकते। क्योंकि सेट मैक्स पर हर दूसरे दिन ये फिल्म दिखाई जाती है। सेट मैक्स के पास इस फिल्म के राइट्स थे, इसलिए इस चैनल पर इस फिल्म को बार-बार दिखाया जाता है। लोग इसे देख-देखकर परेशान हो गए हैं। इस फिल्म पर कई मीम्स भी बन चुके हैं। लेकिन हद तो तब हुई जब एक शख्स ने सेट मैक्स को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जाहिर की है। ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
कब तक होगा प्रसारण?
डीके पांडेय नाम के शख्स ने पत्र में लिखा,”चैनल को सूर्यवंशम फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है। आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठकुर और उनके परिवार (राधा, गौरी व अन्य) को अच्छे से जान चुके हैं। हम लोगों को सूर्यवंशम नमक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग देख-देख कंठस्थ हो चुकी है।”
“मैं आपके चैनल से ये जानना चाहता हूं कि आपका चैनल अब तक कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? यदि हमारी मानसिक स्थिति पर इसका विपरीत असर (पागलपन) होता है, तो इसका जिम्मदार कौन होगा?”
सूर्यवंशम को लेकर डीके पांडे का ये पत्र रजत कुमार नाम के शख्स ने फेसबुक पर शेयर किया है। जिसपर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा,”अब तो मेरा बेटा भी बस खरीदने को कह रहा है।” वहीं कुछ ने डीके पांडेय के पत्र में और सवाल जोड़ने की राय दी।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’ फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ का डबल रोल दिखाया था। पहला ठाकुर भानु प्रताप सिंह और दूसरा उनका बेटा हीरा ठाकुर। दोनों का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था। फिल्म में सौंदर्या ने राधा सिंह का किरदार निभाया था, जो हीरा ठाकुर की पत्नी होती हैं। बता दें सौंदर्या ठाकुर की मौत एक फ्लाइट एक्सीडेंट नें हो गई थी। इनके अलावा अनुपम खेर, रचना बनर्जी, मुकेश ऋषि और कादर खान भी इस फिल्म में थे।