दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान केस में 10 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीते दिन मुंबई के स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान के बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली को सभी आरोपों से बरी कर दिया।

आरोप मुक्त होने के बाद इसके बाद एक्टर ने मिठाई बांटी। भगवान को थैंक यू कहने के लिए वो सिद्धिविनायक भी पहुंचे। वहीं एक्ट्रेस की मां का कहना है कि अभी भी हार नहीं मानेंगी। वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट जाएंगी। अब अभिनेता ने जिया और अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की है। उन्होंने खुलासा किया है कि जिया के आत्महत्या करने के कुछ महीनों पहले ही दोनों रिलेशनशिप में आए थे। इसी के साथ सूरज ने एक्ट्रेस की मां पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

जिया खान संग रिलेशनशिप पर खुलकर बोले सूरज पंचोली

सरज पंचोली ने हाल ही में ‘दैनिक भास्कर’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं जिया खान को सिर्फ 5 महीने से जानता था। वह मेरी अच्छी दोस्त थीं। मैं उस समय महज 20 साल का था और मेरा पूरा ध्यान करियर पर था। एक दोस्त के नाते मुझसे जितना बन पड़ा मैंने जिया खान की मदद की थी। उस समय मैं सिर्फ 20 साल का था। उस उम्र में मैं अपना ख्याल ठीक से नहीं रख सकता था, लेकिन मैंने जिया की देखभाल करने की पूरी कोशिश की जो मुझसे उम्र में कुछ साल बड़ी थी। लेकिन उस वक्त जिया को परिवार की ज्यादा जरूरत थी। जो कि कभी साथ नहीं थी। जिया 16 साल की उम्र से अपनी फैमिली का ख्याल रख रही थी। तो जब जिया को प्यार की जरूरत थी, हेल्प की जरूरत थी तब मैं था यहां उसके साथ उसकी फैमिली साथ नहीं थी। उसकी फैमिली या उसकी मदर सब लंदन में रहते थे।’

एक्टर ने जिया की मां पर लगाए आरोप

सूरज पंचोली ने आगे कहा कि जिया खान ने आत्महत्या परिवार की सिचुएशन, फाइनेंसियल प्रॉब्लम और मेंटल इलनेस के कारण की था। मैंने जिया की मां राबिया खान से कहा भी था कि वो जिया को एक अच्छे डॉक्टर के पास ले जाएं। उसका इलाज करवाएं लेकिन वह नहीं लेकर गईं। वह सिर्फ उस पर काम के लिए दबाव बनाती रहीं। दुखद सच्चाई यह है कि उसका परिवार और उसकी मां जिया की जिंदगी में तभी मौजूद थे, जब उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत थी।

बता दें कि जिया ने 2007 में निशब्द में अमिताभ बच्चन के साथ अपनी शुरुआत की थी। साल 2008 में वह गजनी में आमिर खान के साथ  स्क्रीन साझा करती नजर आई थीं। इसके बाद वह  साल 2010 में मल्टीस्टारर सुपरहिट फिल्म हाउसफुल का हिस्सा थीं।