टीवी एक्ट्रेस और फैशन क्वीन उर्फी जावेद अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी जावेद को उनको अतंरगी आउटफिट के लिए जाना जाता है। उर्फी जावेद के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।

उर्फी कब किस चीज से अपने लिए ड्रेस बना लें इस बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। एक्ट्रेस कांच से लेकर कपड़े सुखाने वाली क्लिप और टमाटर तक से अपने लिए ड्रेस बना चुकी हैं। उर्फी जावेद अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल भी होती हैं। यहां तक की कई बार तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।

लेकिन एक्ट्रेस इन सब चीजों को अच्छे से हैंडल करना जानती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को एक बार फिर धमकी मिली है। एक शख्स ने उन्हें खुलेआम गोली मारने की धमकी दी है। जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट के माध्यम से खुलासा किया है।

उर्फी को मिली जान से मारने की धमकी

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धमकी भरे मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उर्फी ने मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरी जिंदगी का नियमित दिन।’यह पहली बार नहीं है। उर्फी को जान से मारने की धमकी मिली है। उर्फी ने जो स्क्रिनशॉट शेयर किया है, उसमें लिखा है कि “बहुत जल्द ही तुझे गोली मार दी जाएगी। बहुत जल्द ही मिशन हमारा पूरा होगा। तुमने तो गंदगी फैलाई हुई है। भारत से वो सारी गंदगी साफ हो जाएगी।”

वहीं पिछले साल उर्फी ने बताया था कि कैसे उनके ब्रोकर ने उन्हें रेप करने और जान से मारने की धमकी दी थी। इससे पहले एक शख्स ने उर्फी को धमकी भरे मैसेज भेजे थे। जिसमें लिखा था कि “एफआईआर करना हो तो कर दो। सुधर जाओ तुम। दुर्गा के कैरेक्टर करके, ड्रेस अच्छी पहन करो बाकी पसंद आपकी है।”

उर्फी जावेद वर्कफ्रंट

बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की थी। वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान बिग बॉस ओटीटी से ही मिली। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जल्द ही एकता कपूर की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।