एक्टर सोनू सूद अब बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म का नाम है ‘फतेह’ और ये फिल्म अलग-अलग तरह के साइबर क्राइम पर आधारित होगी। सोनू सूद हाल ही में डीपफेक का शिकार हुए थे और उनकी फिल्म में इस मुद्दे पर भी गौर किया जाएगा।
सोनू सूद ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताया है। ये फिल्म साइबर क्राइम के जरिए हो रही धोखाधड़ी पर आधारित है। एक्टर ने कहा,”हर दिन बहुत से लोग धोखे का शिकार होते हैं और जाल में फंसते हैं। कई सेलेब्स इसका शिकार बन रहे हैं। यह एक बड़ी चिंता का विषय है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। बहुत से लोग जिन्हें हम तक पहुंचने की जरूरत है। देशभर में करीब 200 एफआईआर दर्ज की गईं।”
आपको बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सोनू सूद भी डीपफेक का शिकार हुए थे। उनके अलावा रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ,दीपिका पादुकोण, काजोल जैसे तमाम बड़े नाम इसका शिकार हुए।
फिल्म के बारे में दी ये जानकारी
एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ के बारे में कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है जिससे लोग खुद को जोड़ पाएंगे, क्योंकि वो इस तरह की चीजों से गुजर चुके हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ सोनू ने ही इसे लिखा है। इसमें जैकलीन फर्नांडिस भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।
अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू पर सोनू ने कहा,”एक डायरेक्टर के तौर पर, मैं कहानी को सही तरीके से बता सकता हूं, जिस तरह से मैं इस मुद्दे को संबोधित करना चाहता था। इसलिए मुझे लगता है कि ‘फतेह’ बहुत खास और पर्सनल होने वाली है।”