एक्टर सोनू सूद इन दिनों कोरोनावायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाते दिख रहे हैं। लेकिन मदद करने का जज्बा उनका आज का नहीं है। ट्विटर पर सोनू के एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए लिखा, ‘सर मैं आपको 1994 से जनता हूं ।उस समय भी आप अपने दोस्त के मदद के लिए मोटरसाइकिल गिरवी रखने के लिए रेडी रहते थे और आज भी उसी जज़्बे से लोगों की मदद कर रहे है । बहुत अच्छा काम कर रहे हैं । बाबा से आपके बारे में बात होती रहती है।’ अपने इस फैन के ट्वीट को देख सोनू खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने जवाब दिया, ‘अच्छी यादाश्त है आपकी।’
अच्छी यादाश्त है आपकी https://t.co/TZ7YxUtO2l
— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020
सोशल मीडिया पर फैन के इस घटना के जिक्र के बाद यूजर्स सोनू सूद की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने सोनू की तारीफ करते हुए लिखा, ‘गरीब मजदूरों के दिल मे जगह बना ली आपने सोनू जी’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सोनू सूद सर आपकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है दुनिया मे होंगे बड़े बड़े एक्टर्स लेकिन आप इंसानियत के सबसे बड़े हीरो है सर आपने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है आपको ढेर सारा प्यार।’
Tell your mom you are seeing her soon https://t.co/DlC4lubhc0
— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2020
वहीं इससे पहले सोनू सूद ने लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम करते नजर आए थे। एक छात्र ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था, ‘सर मैं एक छात्र हूं। और मुंबई के ठाणे में फंसा हुआ हूं। कोई भी मेरी मदद नहीं कर रहा।’ छात्र ने आगे लिखा, ‘मेरी मां बहुत बीमार है और वह मुझे लेकर काफी परेशान है। मुझे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाना है। आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हो। कृपया मेरी मदद करें सर।’ छात्र ने ट्वीट के साथ अपना नंबर भी दिया।
जिसके बाद सोनू ने भी छात्र को मदद का आश्वासन दिया और लिखा, ‘अपनी मां को बता दो तुम जल्द ही उनसे मिलोगे।’ सोनू सूद के इस जवाब पर छात्र ने उनको शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘आपका बहुत धन्यवाद सर। मैं कभी नहीं भूलूंगा कि आपने मेरी मदद की है। आप सच में हीरो हैं।’ बता दें इसके अलावा मुश्किल समय में सोनू लगातार मदद के लिए खड़े हुए हैं। कभी लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना-राशन पहुंचाते दिख रहे हैं, तो कभी प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं।