अपनी पिछली फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में जैकी चेन के साथ नजर आने वाले अभिनेता सोनू सूद अपने पहले ट्रेन पास को देखकर भावुक हो गए और उस समय की यादों में खो गए, जब उन्होंने इस शहर में अभिनेता के रूप में सफर शुरू किया था। सोनू ने ट्वीट किया, “पहली बार मुंबई आने पर जब अभिनेता के रूप में पहला सफर शुरू किया, उस समय का लोकल ट्रेन का पहला पास मिला। वक्त कितनी जल्दी गुजर जाता है।”

अभिनेता ने ट्रेन के पास की तस्वीर भी साझा की। यह बोरीवली और चर्चगेट के बीच प्रथम श्रेणी का पास था। करियर की बात की जाए तो सोनू एक बायोपिक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म की कहानी समाज कल्याण के क्षेत्र से जुड़े एक शख्स पर आधारित होगी।

वहीं हाल ही में सोनू सूद की फिल्म कुंग फू योगा रिलीज हुई है। अभिनेता सोनू सूद को लगता है कि फिल्म ‘कुंग फू योगा’ की सीरीज होनी चाहिए। अभिनेता ने मुंबई में बुधवार को जूतों की कंपनी ‘स्केचर्स गोफ्लेक्स वॉक रेंज’ लॉन्च करने के मौके पर कहा, “मैं इस वेंचर (‘कुंग फू योगा’) को और आगे ले जाना चाहूंगा। मुझे याद है कि इस बारे में मैंने चीन में निर्देशक स्टेनली टोंग से बात की थी और वह बेहद खुश हुए थे।”

सोनू के मुताबिक, “उन्होंने कहा कि हम ‘कुंग फू योगा-2’ बनाने की योजना बना रहे हैं। ‘कुंग फू योगा’ की सीरीज होनी चाहिए और इसे लगातार आते रहना चाहिए।” इस फिल्म में सोनू ने अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता जैकी चेन के साथ काम किया है।