बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद विवादों में घिर गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स थूककर रोटी बनाते हुए नजर आ रहा है। जहां लोग उसकी इस हरकत पर उसे ट्रोल कर रहे थे वहीं सोनू सूद ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग उनपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने इस घटना की तुलना भगवान राम के शबरी के जूठे बेर खाने से कर दी।

क्या है मामला?

ये मुद्दा तब शुरू हुआ जब एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर किया जिसमें एक लड़का आटा थूक लगाकर आटा गूंथ रहा है। ये वीडियो तब सामने आया है जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि उत्तरप्रदेश और हरिद्वार के कांवड़ यात्रा मार्ग में जो भी भोजनालय या खाने पीने की जगहें होंगी वहां दुकानदारों को अपने नाम भी लिखने होंगे। इसी मुद्दे पर सोनू सूद ने रिएक्ट किया था, और पोस्ट करके लिखा था, हर दुकान में सिर्फ एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है- मानवता। इसके बाद एक यूजर ने थूक लगाकर आटा सानने वाले का वीडियो शेयर किया और सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, ”थूक लगाई रोटी “सोनू सूद” को “पार्सल” की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे !”

जवाब में सोनू सूद ने लिखा था, ”हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता
हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई?
बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।

जय श्री राम?”

सोनू सूद के ट्वीट पर फूटा लोगों का गुस्सा

ट्विटर यूजर्स सोनू सूद की ये तुलना पसंद नहीं आई। एक यूजर ने लिखा, ”माता शबरी रामभक्त थीं और उन्होंने बेर द्वेषवश झूठे नहीं किए थे। वे तो केवल अपने भोलेपन में यह जानने के लिए कि बेर मीठे हैं या नहीं, चखकर श्रीराम को दे रही थीं। वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति न तो अपने ग्राहकों से प्रेम करता है और न ही वह इसलिए थूक लगा रहा है कि रोटी का स्वाद चख’ सके कि वह ठीक बनी है या नहीं। उसकी इस हरकत के पीछे अन्य धर्मों के प्रति घृणा है। और आप ऐसे व्यक्ति के कृत्य की माता शबरी से तुलना कर रहे हैं? आप अत्यंत मूर्ख व्यक्ति हैं।” एक ने लिखा, ”इतना भी डिफेंड मत करो, गलत को भी सही प्रूफ देने में लगे हो।” वहीं एक एक्स यूजर ने लिखा है, ”माता शबरी से तुलना कर रहे हो इनकी, और अपने को भगवान राम से। कुछ भी। मतलब कुछ भी।” वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ” सोनू, बकवास अपनी जगह है और सच्चाई अपनी जगह है, जो यह रोटी बनाता है। वह न तो माता शबरी है और न ही आप राम हैं? माता शबरी प्रेम का प्रतीक हैं, यह व्यक्ति नफरत में थूक रहा है।”

मगर जब मामले ने तूल पकड़ा तो सोनू सूद ने सफाई दी है। लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए सोनू ने लिखा है, ”मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सज़ा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ ,, यू पी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ। यू पी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर , धरम कोई भी हो कोई ज़रूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है ❤️?”

वहीं कंगना रनौत भी सोनू सूद के इस ट्वीट पर भड़क गई हैं, कंगना ने ट्वीट करके लिखा है, ”आगे आप जानते हैं कि सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने निजी निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे। वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण।”