Acharya video: राम चरण और मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म आचार्य रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। जिसमें सोनू सूद फिल्म आचार्य में विलेन बसवा की भूमिका निभा रहे हैं, बसवा एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। बता दें कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन काफी शानदार रहा है।

वहीं बड़े पर्दे सोनू सूद को उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। सोनू को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए थिएटर के बाहर फैंस की काफी भीड़ लग रही है। सोनू सूद अपनी हालिया शुक्रवार 29 अप्रैल को रिलीज फिल्म आचार्य को मिल रही प्रशंसकों की प्रतिक्रिया से काफी खुश हैंl सोनू सूद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें सोनू के लिए फैंस जमकर नोट उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।

सोनू सूद ने 30 अप्रैल दोपहर में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया हैl जिसमें सोनू सूद के फैंस के उनकी एंट्री के बाद ही नोटों की वर्षा करने लगते हैं। सोनू सूद ने वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस के लिए एक नोट भी लिखा है। उन्हें लगता है कि फैंस द्वारा मिल रहे इतने प्यार के वह काबिल नहीं हैं; जिसको लेकर उन्होंने कहा कि यह सब उन्हें जीवन में और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।

शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म शुरू होने के बाद जब सोनू सूद की एंट्री होते ही थिएटर में मौजूद फैंस स्क्रीन पर पैसों की बारिश करने लगते हैं। इसके अलावा फैंस को स्क्रीन पर सोनू सूद के लिए हैंडरिटन नोट्स की भी बौछार करते हुए देखा जा सकता है। वहीं शेयर किए गए एक वीडियो के अलगे हिस्से में फैंस को सोनू सूद के एक बड़े कट आउट को दूध से नहलाते और उसके आगे पटाखे जलाते और ढोल पर डांस करते भी देखा जा सकता है।

सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे फैंस आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे लिए ऐसा करने के लिए मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं। मैं गर्व से कहता हूं कि आप सभी मेरा परिवार हो। मैं इस तरह के प्यार के लायक नहीं हूं। लेकिन आपकी दया मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरणा देती है। आप सभी को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।”