Sonu Nigam On Mohammed Rafi Religion: सोनू निगम बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है और आज भी उनके बहुत से गाने लोगों के जुबान पर रहते हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के गाने ‘मेरे ढोलना 3.0’ को भी सिंगर ने गाया और इस गाने ने हर जगह खूब धूम मचाई। अब सोनू निगम एक खास वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं।

दरअसल, उन्होंने एक इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत सिंगर मोहम्मद रफी के बारे में बात की और उनके लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद अब वह सुर्खियों में आ गए हैं। सोनू निगम ने बताया कि कैसे उस समय के ज्यादातर स्टार्स के लिए दिग्गज सिंगर ने गाना गाया और इसके लिए उनकी तारीफ भी की। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या है।

TV Adda: ‘टूटा हुआ शीशा…’, कश्मीरा शाह के एक्सीडेंट के 10 दिन बाद पति कृष्णा अभिषेक ने दिया हेल्थ अपडेट, बताया कैसे हुई थी घटना

लगता है कोई हिंदू गा रहा हो

दरअसल, हाल ही में सोनू निगम ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कई चीजों को लेकर बात की। इस दौरान मोहम्मद रफी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी आवाज दिलीप कुमार, जॉनी वॉकर, महमूद यहां तक की ऋषि कपूर के ऊपर भी बिल्कुल फिट बैठती थी। जब वो भजन गाते थे, लगता था कोई पक्का हिन्दू गा रहा हो। थे वो मुसलमान, नमाजी आदमी। इनका धर्म परिवर्तन कैसे हो जाता था गायकी में।

इसके आगे सिंगर ने कहा कि मैं बहुत सारे सिंगर को जानता हूं, जो सूफी गानें बहुत अच्छे गाते हैं, लेकिन भजन नहीं गा पाते। हालांकि, रफी ऐसा कर लेते थे और ये बहुत बड़ी बात है हर कोई ऐसा नहीं कर सकता। वो रमजान पर, रक्षा बंधन के मौके पर गाते थे। दुख वाले गाने गाते थे और यहां तक की फेमस बर्थ डे सॉन्ग भी गाया। ऐसा कुछ भी नहीं है, जो उन्होंने ना किया हो। मैं सोच में पड़ जाता था कि ये आदमी है कौन।

मोहम्मद रफी ने इन गानों को दी आवाज

बता दें कि मोहम्मद रफी ने ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है’, ‘एहसान तेरा होगा मुझ पर’, ‘अकेले अकेले कहां जा रहे हो’ समेत कई गानों को अपनी आवाज दी है। वहीं, इसी इवेंट में दिग्गज दिवंगत सिंगर के बेटे शाहिद रफी ने मोहम्मद रफी की बायोपिक का भी ऐलान किया, जिसे ‘ओह माय गॉड’ फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला डायरेक्ट करेंगे।

The Great Indian Kapil Show: ‘मुझसे पूछिए ना…’, अमिताभ बच्चन बनकर आए कृष्णा अभिषेक तो चीख पड़ीं रेखा, कहा- ‘मार ही डाला’