सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म की बहस छिड़ी तो सोनू निगम ने भी इसको स्वीकार करते हुए कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है और पूरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री स‍िर्फ 2 कंपनी चला रही हैं। अब सोनू निगम ने सीधे तौर पर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार का नाम लेते हुए कई हमले किए हैं। सोनू न‍िगम ने इस बाबत इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भूषण कुमार को धमकी देते हुए साफ कहा है कि अगर उनसे पंगा ल‍िया तो वो ‘मरीना कुंवर’ (Marina Kuwar) का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर देंगे। वहीं कॉमेडियन सुनील पॉल ने भी सोनू निगम का साथ देते हुए भूषण कुमार को काफी भला-बुरा बोला है।

सोनू निगम वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं किअबु सलेम से धमकी मिलने के बाद भूषण कुमार मदद के लिए सोनू न‍िगम के पास मदद के लिए पहुंचे थे। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। मैंने क‍िसी का नाम नहीं ल‍िया और बड़े प्‍यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्‍यार से रहें। सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्‍छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए। लेकिन माफिया हैं और माफिया की चाल ही चलेगा उसको तो आदत है। सोनू निगम आगे कहते हैं कि उसने (भूषण) ने 6 महान लोगों को बोला है कि वो मेरे ख‍िलाफ इंटरव्‍यू दें। मैंने किसी का नाम नहीं ल‍िया था लेकिन मेरा नाम ल‍िया जा रहा है।’

वीडियो के आखिरी हिस्‍से में सोनू निगम ने भूषण कुमार का सीधे तौर पर नाम लेते हैं और कहते हैं कि ‘भूषण कुमार तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है। अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू ‘तू’ के ही लायक है। सोनू भूषण कुमार के अबु सलेम से बचाने की बात भी कही है। भूषण कुमार के टारगेट करते हुए सोनू निगम कहते हैं, तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर ‘भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्‍मिता ठाकरे से मिलवा दो.. भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबु सलेम से बचा लो… याद है न अबु सलेम से बचा लो.. मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना।’

सोनू ने आगे कहा, ‘मरीना कंवर याद है न, वो क्‍यों बोली और क्यों बैकआउट हुई.. ? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है। माफिया इसतर वर्क करता है। उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है। अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा। मेरे मुंह मत लगना।’ बता दें कि मरीना कुंवर एक मॉडल और टीवी एक्‍ट्रेस हैं। मरीना ने साल 2018 में न‍िर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर ‘शोषण’ के आरोप लगाए थे। एक इंटरव्‍यू में कहा था कि भूषण कुमार ने वीडियो में काम देने के नाम पर उन्‍हें अपने घर पर बुलाया था और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

उधर, सुनील पॉल ने भी सोनू निगम को तंग ना करने और चुप रहने की हिदायत दी है। कहा कि सोनू निगम गॉड ऑफ म्‍यूजिक है, अच्‍छे इंसान हैं। तन, मन, धन, फन, सबकुछ दिया है उन्‍हें ईश्‍वर ने। वह किसी कंपनी के मोहताज नहीं हैं। वह अपने आप में इंडस्‍ट्री हैं।’ आगे कहा, भूषण कुमार द ग्रेट, टी-सीरीज ओनर। लोग तुम्‍हारे पैर छूते हैं और खुशी से अपने आप को स्‍टार समझते हैं कि मैंने पद्मभूषण छुआ है। भाई, सोनू निगम को प्रताड़ित करना छोड़ दे।