सोनू निगम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु में प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने सोनू निगम से रूखे तरीके से कन्नड़ में गाने की डिमांड की। सोनू निगम उसके इस व्यवहार से नाराज हो गए और उसे समझाया।

सोनू निगम उस समय एक हिंदी गाना गा रहे थे, तभी एक छात्र ने ज़ोर से ‘कन्नड़, कन्नड़’ चिल्लाते हुए कन्नड़ में गाने की मांग की। इस पर सोनू ने गाना बीच में रोक कर कहा:

“मैंने अपने करियर में कई भाषाओं में गाया है, लेकिन जो सबसे बेहतरीन गाने मैंने गाए हैं, वो कन्नड़ भाषा में हैं। जब भी मैं आपके शहर आता हूं, तो बहुत प्यार और सम्मान के साथ आता हूं। कर्नाटक में जब भी शो करते हैं, तो खास सम्मान के साथ करते हैं। आपने मुझे परिवार जैसा प्यार दिया है, लेकिन जब एक बच्चा जो मेरे करियर जितना भी पुराना नहीं है, इस तरह का बर्ताव करता है तो अच्छा नहीं लगता।”

Waves Summit 2025: गुरु दत्त से राज खोसला तक, पीएम नरेंद्र मोदी ने इन 5 दिग्गज फिल्ममेकर्स की याद में जारी किए डाक टिकट

उन्होंने आगे कहा कि यही सोच “पहलगाम जैसी घटनाओं” की वजह बनती है और लोगों से अनुरोध करते हुए कहा, “प्लीज देखो कि आपके सामने कौन खड़ा है। मैं आप लोगों से प्यार करता हूं।”

सोनू निगम ने यह भी कहा कि वह कर्नाटक और कन्नड़ भाषा से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने बताया कि जब भी दुनिया के किसी भी कोने में शो करते हैं और कोई भी व्यक्ति कन्नड़ की मांग करता है, तो वह कम से कम एक लाइन जरूर कन्नड़ में गाते हैं।

“यही मेरे प्यार और सम्मान की निशानी है। कृपया विनम्र रहें।”

Waves Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी ने किया वेव्स अवॉर्ड्स का ऐलान

इससे पहले कई घटनाएं सामने आई थीं जहाँ गैर-कन्नड़ बोलने वालों को ऑटो ड्राइवरों द्वारा परेशान किया गया, या दुकानों को निशाना बनाया गया जिनके साइनबोर्ड कन्नड़ में नहीं थे।

सोनू निगम ने कन्नड़ में ‘मुंगारु मलेये’ और ‘निन्निंदले’ जैसे बड़े हिट गाने गाए हैं।