अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर यह हॉरर कॉमेडी मूवी लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ दर्शकों ने इसके गानों को भी काफी एन्जॉय किया। सोनू निगम की आवाज में गाया गया सॉन्ग ‘मेरे ढोलना 3.0’ ट्रेंड कर रहा है और अब इसकी सक्सेस देख सिंगर भी खुश हो गए हैं।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अभिनेता कार्तिक ने भी एक पोस्ट शेयर कर सिंगर की तारीफ की है। उनका पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सोनू निगम ने जाहिर की खुशी
सिंगर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हेलो मैं सूरत में हूं इस समय और अभी बैक टू बैक मेरी ट्रैवलिंग चलेगी। मैं ये वीडियो इस लिए बना रहा हूं, क्योंकि मुझे कल कार्तिक ने कहा कि आपको ये बात बोलनी चाहिए। उसको मैंने कहा कि मेरे इतने लंबे करियर में मैंने इतने गाने गाए हैं और इतने अच्छे-अच्छे गाने मुझे मिले हैं, लेकिन जितना प्यार और जितनी इज्जत मुझे ‘मेरे ढोलना’ के इस वर्जन के लिए मुझे मिली हैं और इतनी जल्दी मिली है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि नॉर्मली गाने को समय लगता है थोड़ा सा फेमस होने में एक महीना लगता है करीब ‘कल हो न हो’ को लगा था, लेकिन ये गाना जिस दिन से आया है इस गाने ने जो इज्जत दी है। ऐसे में कार्तिक ने कहा कि मुझे ये बात बोलनी चाहिए, मैं ये बात कार्तिक बोल रहा हूं सबके सामने। सभी का शुक्रिया।
कार्तिक ने भी किया था पोस्ट
वहीं, ‘रूह बाबा’ ने भी सोशल मीडिया पर सिंगर संग एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि पूरा क्लाइमेक्स जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा था, वह कई ताकतों का एक साथ आना था, जिसका बहुत बड़ा श्रेय सोनू निगम सर और उनकी दिल को छू लेने वाली आवाज को जाता है। मैंने भले ही कैमरे के सामने परफॉर्म किया हो, लेकिन यह उनकी आवाज थी जिसने दिल को छू लेने वाला जादू पैदा किया।
‘भूल भुलैया 3’ की हुई सक्सेस पार्टी
बता दें कि फिल्म ने 200 करोड़ के कल्ब में एंट्री ले ली है। ऐसे में मेकर्स ने इसकी सक्सेस पार्टी का आयोजन किया, जिसमें फिल्म की कास्ट समेत कई लोग दिखाई दिए। वहीं, विद्या बालन में से हाल ही में माधुरी दीक्षित के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि माधुरी दीक्षित के फैंस आहत हो गए हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।