बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) शादी के बाद से अपनी निजी लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहीं। इसी बीच अभिनेत्री अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से भी खूब अटेंशन बटोरी। ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक बेटी के जन्म दिया और उसका नाम शुकर रखा। प्रेग्नेंसी के बाद अब सोनाली की पहली फिल्म भी रिलीज की गई है। इसका प्रीमियर जी सिनेमा एचडी पर 20 दिसंबर को किया गया। इसी बीच एक्ट्रेस ने जनसत्ता.कॉम से फिल्म को लेकर बात की और इस दौरान फिल्म में काम करने के अनुभव से लेकर प्रेग्नेंसी और कमबैक पर खुलकर बात की। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने फिल्म ‘जिंदगी मिलेगी दोबारा’ में काम करने के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ये फिल्म मेरे पास आई। इसका टॉपिक अच्छा और नया था, जो कि मुझे काफी पसंद आया। मुझे फिल्म का टॉपिक बहुत ही इंटरेस्टिंग लगा। क्योंकि जैसे ड्रग एडिक्शन होता है उसी तरह से साइबर एडिक्शन भी है। मुझे लगता है कि हमारे आस-पास ऐसी चीजें हो रही हैं और कई बार तो हम भी इसमें खो जाते हैं। इसमें मेरा कैरेक्टर भी अभी तक के किरदारों से काफी अलग है। मैंने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में अभी तक काम किया था। ऐसे में ये मेरे लिए नया था तो कई प्वॉइंट्स थे, जिसकी वजह से मैंने इस फिल्म को करने का मन बनाया।’
बेटी के जन्म के बाद क्या काम पर लौटेंगी सोनाली सहगल?
इस बातचीत में सोनाली सहगल ने ये भी बताया कि अभी उनका काम पर लौटने का कोई इरादा नहीं है। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘हमारी फील्ड में हम जब तक चाहे तब तक मैटरनिटी लीव ले सकते हैं। अभी हम डिसाइड करेंगे कि कब तक लीव पर रहना है लेकिन, अभी कुछ महीने तो निश्चित तौर पर मैं काम नहीं करने वाली हूं।’ सोनाली से पूछा गया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के टाइम में काम किया था? इस पर ‘प्यार का पंचनामा 2’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन वो एक्शन फिल्म थी तो इसलिए उसे नहीं किया और प्रेग्नेंसी टाइम में कोई फिल्म नहीं की।’
शादी और प्रेग्नेंसी के बाद क्या एक्ट्रेसेस को नहीं मिलता काम?
सोनाली सहगल से पूछा गया, शादी और प्रेग्नेंसी के बाद क्या एक्ट्रेसेस को काम नहीं मिलता है? इस पर उन्होंने कहा, ‘आज का समय कुछ और है। ऐसे कई अभिनेत्री उदाहरण हैं, जो शादी के बाद भी फिल्मों में काम कर रही हैं। मुझे ऐसा नहीं लगा कि काम नहीं मिलता। मुझे तो शादी के एक महीने के अंदर मेरी तस्वीरें ली गई थीं। इसके बाद भी मैंने शूट किया है और फिल्में भी रिलीज हुई हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी मेरी फिल्म आई है। अब मां बनने के बाद भी एक फिल्म आ रही है तो ऐसा नहीं है कि शादी और प्रेग्नेंसी काम को हैंपर करती है। वो मोशन पहले था लेकिन अब टाइम चेंज हो गया है। ऑडियंश की सोच बदल गई है। हम सब बहुत लकी हैं कि हमें इस जेनरेशन वो सब चीजें फेस नहीं करना पड़ रहा है।’
सोनाली ने बताया बेटी के नाम के पीछे का किस्सा
सोनाली सहगल हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं, जिसका नाम शुकर रखा है। ऐसे में उनसे बेटी के इस नाम के पीछे के ख्याल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस नाम का आईडिया मेरे पति को आया था। हम लोग बच्चे के जन्म के पहले से सोच रहे थे। हमारे पास लड़के के लिए नाम था लेकिन, बेटी के लिए सोच रहे थे। मेरे पति के हाथ में एक टैटू है शुकर का। उन्होंने मुझसे कहा शुकर नाम कैसा रहेगा। मुझे एक भी सेकेंड नहीं सोचना पड़ा। मैंने कहा बहुत अच्छा नाम है। उस समय हमने फैसला किया कि लड़की होगी तो उसका नाम हम शुकर ही रखेंगे।’
सोनाली आगे कहती हैं, ‘ये इत्तेफाक की बात है कि वही नाम शुकर शादी के टाइम मेरे कलीरे पर भी लिखा था। हमारी शादी की थीम भी थी। हमारे वेडिंग कार्ड पर भी था। मुझे रियलाइज ही नहीं हुआ कि आगे चलकर यही नाम हमारी बच्ची का भी होगा। ऐसे ही हमने ये नाम सोचा था।’
इस दौरान अंत में सोनाली सहगल से ये भी पूछा गया, ‘अगर सोनाली एक्ट्रेस ना होतीं तो क्या होतीं?’ इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘अगर मैं अभिनेत्री ना होती तो योगा टीचर होती या तो फिटनेस के क्षेत्र में कुछ काम कर रही होती।’
