हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhat) की मां सोनी राजदान भी अपने वक्त की बहुत शानदार अदाकारा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत अंग्रेजी थिएटर से की थी। सोनी राजदान का जन्म ब्रिटेन के बर्मिंघम में 25 अक्टूबर साल 1956 को हुआ था।
‘पेज 3’, ‘सड़क’ और ’36 चौरंगी लेन’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं सोनी टीवी शोज में भी काम किया है। सोनी राजदान 80 और 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कुछेक फिल्में भी डायरेक्ट कीं हैं।
आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहा है। एक्ट्रेस ने बताया था कि एक फिल्म के सेट पर उनके साथ रेप की कोशिश की गई थी। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में किया था।
सोनी के साथ हुई थी रेप की कोशिश
एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा #MeeToo कैंपेन के दौरान किया था। सोनी राजनाद ने ‘द क्विंट’ को बताया था कि “वह बहुत भाग्यशाली हैं कि काम के लिए सेक्सुअल हैरसमेंट का सामना नहीं करना पड़ा। इसी दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। किस्मत से वह कामयाब नहीं हुआ। हालांकि सोनी राजदान ने इस बात की कभी कोई शिकायत नहीं की। क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि उस व्यक्ति का परिवार यह जाने और पीड़ा से गुजरे। अगर वह अपना मुंह खोलती तो वह इंसान बहुत मुश्किल में आ जाता क्योंकि उसकी पत्नी और छोटे बच्चे भी थे। इस घटना के बाद वह ऐसे रही कि जैसे कुछ हुआ ही ना हो।”
सोनी राजदान से शादी के लिए महेश भट्ट ने बदला था धर्म
सोनी राजदान ने साल 1986 में महेश भट्ट के साथ शादी की थी। महेश भट्ट की ये दूसरी शादी है। सोनी राजदान से शादी के लिए महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। यही नहीं उन्होंने अपना नाम बदलकर अशरफ भट्ट रख लिया था। वहीं, सोनी राजदान ने भी अपना नाम सकीना रख लिया। दोनों की दो बेटियां- शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हैं।