आज यानी 25 अक्टूबर को सोनी राजदान का जन्मदिन है। वह एक फेमस इंडियन एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता हैं जो फिल्म और टेलीविजन में अपने बेहतरीन टैलेंट के लिए जानी जाती हैं। वह आलिया भट्ट की मां हैं और फिल्ममेकर महेश भट्ट की पत्नी भी हैं। महेश भट्ट के साथ उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, वो उस वक्त भट्ट की लाइफ में आई थीं जब वो बर्बादी की कगार पर थे। महेश भट्ट ने उन्हें कहा था कि वो उनसे दूर रहें, लेकिन सोनी ने कुछ ऐसा कहा था जिससे महेश भट्ट को आइडिया मिला और फिर वो डायलॉग ‘जिस्म’ फिल्म में इस्तेमाल किया गया।
खुद महेश भट्ट ने इसके बारे में अपने इंटरव्यू में बताया था। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया कि सोनी राजदान के उनकी लाइफ में आने के बाद उनकी लाइफ में पॉजिटिव बदलाव हुए। जैसे ही वो उनकी लाइफ में आईं सब ठीक होता चला गया।
सोनी के पति फिल्ममेकर महेश भट्ट ने पत्नी को लकी बताते हुए कहा था, “सोनी मेरे मेरी लाइफ में आई और मैं पहले इसके विरोध में था लेकिन मैं इस रिश्ते में फंसता चला गया और बस खिंचता चला गया।” महेश भट्ट ने सोनी को अपनी लाइफ का सबसे समझदार इंसान बताया था, जो उनकी क्रेजीनेस को सहन कर सकती थीं।
य
सोनी राजदान ने मारा था डायलॉग
महेश भट्ट ने बताया कि जब वो शुरुआत में सोनी राजदान से मिले थे, तब सोनी ने उनसे कहा था ‘मैं बर्बाद होना चाहती हूं’। फिर ‘जिस्म’ फिल्म में भी उस डायलॉग का इस्तेमाल किया गया।
महेश भट्ट ने कहा था, “मुझे याद है हम वर्ली के एक होटल में बैठे थे और मैंने उससे कहा था कि मेरे बहुत करीब मत आओ मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। यह वह डायलॉग है जिसका इस्तेमाल हमने ‘राज’ में किया है। उसने कहा था कि मैं बर्बाद हो जाना चाहती हूं और यही बाकी इतिहास था। लेकिन मैंने उससे कहा कि मैं उसे कभी नहीं छोड़ूंगा।”
सोनी राजदान ने 20 अप्रैल 1986 में महेश भट्ट से शादी की थी। सोनी, महेश की दूसरी पत्नी हैं, जिनसे शादी करने के लिए महेश भट्ट ने इस्लाम कबूल किया था। आज भी उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है। सोनी और महेश भट्ट की दो बेटियां है एक आलिया भट्ट और दूसरी शाहीन भट्ट।