EXCLUSIVE: ‘बिग बॉस 16’ फेम सौंदर्या शर्मा को मिला सबसे बड़ा ऑफर, ‘हाउसफुल 5’ में बनीं अक्षय कुमार की हीरोइन, बताया डेंटिस्ट होकर क्यों किया पान मसाला का एड

बिग बॉस 16 में नजर आ चुकी सौंदर्या शर्मा को शो से बाहर आते ही कई बड़े ऑफर मिलें, एक्ट्रेस पहले अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ पान मसाला के एड में नजर आईं और अब वो फिल्म हाउसफुल 5 में लीड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। अपनी इस शानदार जर्नी पर एक्ट्रेस ने जनसत्ता की एंटरटेनमेंट एडिटर ज्योति जायसवाल से बात की। हाउसफुल 5 का हिस्सा बनने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ”बहुत ज्यादा खुश हूं, इसे ब्लेसिंग की तरह ले रही हूं। बचपन से हाउसफुल की सीरीज देखती आई हूं, इसके गानों पर डांस करती आई हूं और आज मैं इसकी लीडिंग लेडी हूं, मम्मी पापा भी बहुत खुश हैं। मैं इस फिल्म का सरप्राइज पैकेज हूं। बोलने के लिए नहीं बोल रही हूं, जब आप देखेंगे तो समझ जाएंगे। बहुत मजा आ रहा है।”

एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि इतने बड़े ऑफर को वो किस तरह से देखती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, ”इन द हिस्ट्री ऑफ बिग बॉस, मुझे नहीं लगता इतना बड़ा ऑफर किसी और को मिला है, हालांकि मैं बिग बॉस ज्यादा फॉलो नहीं करती हूं। एक ए लिस्टर फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनना, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट लिमिटेड, मैं तो इसे ब्लेसिंग की तरह लेती हूं, ये एक सपने जैसा है। मैं इसके लिए अपनी गॉड सिस्टर को धन्यवाद देना चाहती हूं, वर्धा नाडियाडवाला कि उन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया और मुझे काम दिया। जैसे मैंने एक एड किया, विमल का, शाहरुख सर, अक्षय सर और अजय सर के साथ, उस एड में उन्होंने मुझे देखा, बिग बॉस में देखा, तो क्या होता है आप आउटसाइडर होकर फेमस हो जाते हैं, तो जरूरी नहीं कि आगे आपको काम मिले। ट्रांसलेट नहीं होती चीजें, तो इसके लिए आपको एक इंसान चाहिए जो आप पर भरोसा करे। मम्मी कहती हैं न कि भगवान किसी भी रूप में आते हैं, पहले मैं सोचती थी ऐसा क्यों बोलते हैं, ऐसा कहां होता है। अब मुझे पता चला कि ये मेटाफर होता है। मैं शुक्रगुजार हूं भगवान की कि मुझे ये मौका मिल रहा है, अक्षय सर के साथ स्क्रीन शेयर करने का।”

अक्षय कुमार बहुत बड़े प्रैंकस्टर हैं- सौंदर्या शर्मा

अक्षय कुमार के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”अक्षय सर एक बहुत बड़े प्रैंकस्टर हैं, मैं तो जूनियर मोस्ट थी ना सेट पर तो हर कोई मुझे ही ट्रोल कर रहा था, मुझे ही बुली कर रहा था। पर इतना कुछ सीखने को भी मिल रहा था। अक्षय सर, रितेश सर, अभिषेक सर सब बहुत मजे ले रहे थे। ये एक तरह से पिकनिक स्पॉट था।”

हाउसफुल 5 में सौंदर्या से उनके रोल के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं ज्यादा नहीं बोल सकती, मगर इतना कहूंगी कि आज मेरा वो सपना पूरा हो रहा है और मैं अक्षय सर की हीरोइन हूं। मैं इससे बड़ा क्या मौका मांगती अपने लिए।”

डेंस्टिस्ट होकर क्यों किया पान मसाला का एड?

एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वो एक डेंटिस्ट हैं उसके बाद भी उन्होंने पान मसाला का एड किया और अक्षय कुमार को इस वजह से काफी ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा था, इन सब चीजों से आपको कोई अफेक्ट पड़ा, जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ”कुछ अफेक्ट नहीं हुआ, हम एक्टर के तौर पर काम के लिए यहां आए हैं। जो लोग कंज्यूम कर रहे हैं पान मसाला गुटखा, गन प्वाइंट पर तो कोई एक्टर उनसे करा नहीं रहा, वो तो पहले से ही कर रहे हैं, एक्टर्स एंडोर्स करें या न करें। मेरी चॉइसेज जो एक एक्टर के तौर पर हैं वो अलग हैं, एज अ पर्सन मेरी ओपेनियन अलग हैं। अब आप बताइए ऐसा कोई ऑफर मिलेगा मैं क्यों मना करूंगी? आपको मिलेगा ऐसा कोई ऑफर आप भी मना नहीं करेंगे। तो मैं वो बात क्यों बोलूं? मुझे एक ऐसा प्रपोजल मिला जहां मैं अक्षय सर, अजय सर और शाहरुख सर के साथ स्क्रीन शेयर करूं, जो हमारे देश के मेगा स्टार हैं, मैं क्यों मना करूंगी? मैं निश्चित तौर पर कुछ बड़ा करना चाहती हूं, मेरे लिए तो गोल्डन ऑपरच्युनिटी है। कोई पागल ही होगा जो मना करेगा। जब शाहरुख सर सामने हों तो आप सोच भी कैसे सकते हैं, मैं मना कर दूंगी। सपने में भी मैं भागकर जाऊंगी काम करने।”

सौंदर्या शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2017 में रोमांटिक ड्रामा ‘रांची डायरीज’ से की थी। साल 2022 में सौंदर्या ने कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 16 में नजर आईं। जल्द ही वो अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।