Sonchiriya: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया जल्द ही रिलीज होने जा रही है। कुछ वक्त पहले फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। वहीं अब इस फिल्म की कास्ट ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत चंबल टूरिज्म के बारे में दो शब्द कहते नजर आ रहे हैं। वहीं भूमि पेडनेकर ने भी इसी तरह का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। सुशांत वीडियो में कहते हैं- ‘चंबल आइएगा तो जैकेट जरूर लाइएगा। वो भी बुलेट प्रूफ।’ वहीं भूमि कहती हैं-‘चंबल एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है।गिफ्ट कीजिए अपने किसी खास को। जैसे की अपनी सास को।’
हार-जीत खून-खराबा बेईमानी-बदला, यहां देखें एक झलक चंबल के बाग़ियों की…
फिल्म में सुशांत के अलावा भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी हैं। डकैतों पर यू तों कई फिल्में बनी हैं इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि स्टार फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। ट्रेलर में फिल्म की कहानी 1975 के समय से शुरू होती है। चंबल में डकैतों का आतंक दिखाया जाता है। वहीं बताया जाता है कि चंबल के एक क्षेत्र में इमरजेंसी लगा दी गई है।
इस बीच सारे डकैतों को इस बाबत जानकारी होती है और सभी मिल जुल कर एक जुट हो कर पुलिसवालों के हाथ न आने की कसम खाते हैं। इस गैंग में सुशांत सिंह राजपूत का किरदार भी शामिल है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि सुशांत सिंह का किरदार पुलिसवालों के आगे सरेंडर करने की बात करता है। वहीं वह यह भी साफ करता है कि उसे मरने से डर नहीं लगता, क्योंकि उस गैंग में जीते-जीते उसे लंबा वक्त बीत चुका है। ऐसे में ये एक गैंग दो हिस्सों में बंटने लगता है।
Hahaha :))
Sonchiriya 1st March 2019 #AbhishekChaubey @RSVPMovies pic.twitter.com/jD8O4WJX0m— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) February 6, 2019
कहानी में ट्विस्ट वहीं से आता है जब वह एक अकेला अपनी टीम के खिलाफ हो जाता है। तभी एंट्री होती है भूमि पेडनेकर की। अपने साथ एक छोटी लड़की लिए और हाथ में बंदूक पकड़े हुए गैंग के सरदार को भूमि अपना परिचय देती नजर आती हैं। भूमि फिल्म में ‘ठाकुर’ बनी दिखाई दे रही हैं जो कि अपनी रक्षा के लिए शस्त्र उठा चुकी है।
Samajdar ko ishara hi kaafi hai. Toh kaunsa package book karna hai? #AakeTohDikhao@itsSSR @BajpayeeManoj @RanvirShorey @ranaashutosh10 #AbhishekChaubey @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany @RSVPMovies #Sonchiriya #1stMarch pic.twitter.com/9Chz2eW2Q6
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) February 5, 2019
बता दें, सुशांत सिंह की फिल्म सोनचिड़िया 1 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर हैं रॉनी स्क्रूवाला। फिल्म में सुशांत और भूमि के अलावा मनोज बाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा भी हैं। फिल्म की स्टोरी अभिषेक चौङे और सुदीप शर्मा ने लिखी है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग सुदीप शर्मा के हैं। फिल्म में म्यूजिक दिया है विशाल भारद्वाज ने। वहीं एक्शन डायरेक्टर हैं एंटॉन मून और सुनील।