Sonchiriya Full Movie Leaked: सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘सोनचिड़िया’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के दो दिनों के बाद सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का डब वर्जन लीक हो गया है। फिल्म के लीक से परेशान सुशांत से सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से एक खास अपील की है। सुशांत ने एक ट्वीट में लिखा कि कुछ सिनेमाघरों में उनकी फिल्म का डब वर्जन चलाया जा रहा है। एक्टर ने फैन्स से निवेदन किया है कि अगर किसी थियेटर में फिल्म का डब वर्जन चलाया जा रहा है, तो उसे देखने न जाएं। सुशांत ने आगे कहा कि सोनचिड़िया के मेकर्स ने कोई भी डब वर्जन रिलीज नहीं किया है।

सुशांत ने लिखा- ‘मेरे प्यार दर्शक, सबसे पहले मैं आपको और फिल्म समीक्षकों को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने सोनचिड़िया को लेकर मुझे प्यार जताया। मुझे लोगों से जानकारी मिली है कि कई सिनेमाहॉल में फिल्म का डब वर्जन चलाया जा रहा है, जो कि ऑरिजनल वर्जन से अलग है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हमने लोकल भाषा के अलावा इस फिल्म को अन्य वर्जन में रिलीज नहीं किया है। न फिल्म का कोई भी सीनियर एक्टर डब वर्जन का हिस्सा है। यदि किसी थियेटर में डब वर्जन चलाया जा रहा है तो उसका नाम मुझे बताएं। मैं नहीं चाहता कि हमारी मेहनत पर पानी फिर जाए।’

Luka Chuppi Full Movie Leaked Online:

बता दें कि रिलीज वाले दिन ही फिल्म को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया था। तमिलरॉकर्स नई रिलीज फिल्मों को अपना शिकार बनाते हुए पहले ब्लर प्रिंट फिर एचडी प्रिंट लीक करता है। ‘सोनचिड़िया’ के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘लुका-छुपी’ को भी तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है। बता दें कि फिल्म की लीक से माना जा रहा है कि ‘सोनचिड़िया’ की कमाई पर असर पड़ सकता है। ‘सोनचिड़िया’ फिल्म में मनोज वाजपेयी, भूमि पेडनेकर, रनवीर शौरी, आशुतोष राणा जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)