Sonam Kapoor: हाल ही में ढाई साल की एक बच्ची की निर्ममता से की गई हत्या की खबर ने सबको हैरान कर दिया। ऐसे में फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया और बच्ची के साथ हुई इस वारदात की घोर निंदा की। लेकिन सोनम के ट्वीट के सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होने लगीं। सोनम ने अपने इस ट्वीट में लिखा- ‘बेबी के साथ ये क्या हुआ, ये घटना दिल तोड़ देने वाली है। मैं बच्ची के लिए दुआ करती हूं और उसकी फैमिली के लिए भी दुआ मांगती हूं। मैं उन लोगों से भी कहना चाहूंगी कि प्लीज अब इस खबर को अपने सेल्फिश एजेंडे के लिए इस्तेमाल न करें। यह एक छोटी सी बच्ची की मौत है, नफरत फैलाने का जरिया नहीं।’
सोनम के इस ट्वीट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग कहते नजर आए- कि ‘तुम बड़ी इंसेंसिटेव और दो मुंह वाली बातें करने वाली हो।’ एक ने लिखा- ‘शर्म करो कुछ, तुमको रात को नींद कैसे आती है।’ एक यूजर लिखता- ‘मैं भी एक इंडियन हूं और मैं तुमपर शर्मसार हूं। एक यूजर ने लिखा- ‘खूद का चेहरा आईने मे देखो मैडम नफरत तो आप जैसे लोग ही फैलाते हैं।’
तो एक ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘हां आप अपनी फिल्मों की रिलीज को स्प्रेड करो।’ तो एक फैन ने अपने शब्दों में साफ लिखा- ‘आपकी फिल्मों को प्रमोशन मिले अजेंडा तो इसमें भी है। आप इसे प्लेकार्ड की तरह खेलते हो।’
बता दें, ढाई साल की बच्ची की हत्या पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आई हुई है। कुछ स्टार्स तो इस खबर पर बच्ची के साथ रेप होने की बात को लेकर ट्वीट करते नजर आ रहे हैं। जबकि पुलिस ने मामले में कहा है कि बच्ची के साथ रेप नहीं उसका ब्रूटली मर्डर किया गया है।
ऐसे में राजकुमार राव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि -‘मैं कोई गलत जानकारी फैलाना नहीं चाहता। बच्ची के साथ रेप नहीं हुआ है, उसका ब्रूटली मर्डर हुआ है। और मर्डर रेप से भी बुरा है, मैं आशा करता हूं कि बच्ची के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।’

