Sonam Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस सोनम कपूर फैशन डीवा, फैशनीस्टा और फेमिनिस्ट के तौर पर जानी जाती हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में सोनम कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं। एक्ट्रेस सोनम को अपना ओपीनियन सोशल प्लैटफॉर्म पर रखना आता है। ऐसे में सोनम की बात पसंद न आने पर उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगता है।
हाल ही में सोनम पिंच बाय अरबाज खान चैट शो पर पहुंचीं। इस दौरान सोनम ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर क्या बात पिंच करती है। सोनम को इस शो के दौरान ट्रोल्स की भाषा से भी अवगत कराया गया कि लोग उनके बारे में क्या-क्या बोलते हैं। ऐसे में सोनम ने भी ट्रोल्स को हंसते हुए पलट कर जवाब दिए। वहीं इस शो पर सोनम ने ये भी बताया कि एक वक्त था जब उन्हें जिराफ कहा जाता था, क्योंकि वह काफी लंबी और पतली थीं।
इस बीच सोनम से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर ऐसा क्या है जो आपको कभी पिंच करता है। इस पर सोनम कहती हैं कि जब कोई आपकी फैमिली पर सोशल मीडिया पर अटैक करता है तब बहुत पिंच होता है। मैं खुद को लेकर या मेरे काम को लेकर किए गए कमेंट पर इतना नहीं सोचती। लेकिन फैमिली पर बात आती है तो अच्छा नहीं लगता। मैं अपनी फैमिली से बहुत प्यार करती हूं।’
सोनम ने आगे कहा, ‘ मुझे बॉडी शेमिंग भी बहुत पिंच करती है। मुझे याद है जब अनुष्का और सोनाक्षी बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। यह बहुत ही मीन बात है। बहुत लोग एक्ट्रेस को देखते ही जजमेंटल हो जाते हैं। चाहें एक्ट्रेस कैसी दिखती हो उसकी स्किन कैसी हो, उसका वेट कितना हो, रंग कैसा हो। इस मेंटैलिटी को बदलने की जरूरत है। एक एज थी मेरी जब मुझे लोग जिराफ कहकर पुकारा करते थे, क्योंकि मैं बहुत पतली थी। मैं मोटी ही नहीं हो पा रही थी। फिर बेहद कठिन वक्त आया। ऐसे में जब आप पतले होते हो तब आपको लोग बोलते हैं और आप मोटे हो तो आपको लोग बोलते हैं। खासतौर पर तब जब आप एक पंजाबी फैमिली से हों।’
