नए साल ने दस्तक दे दी है। ऐसे में तमाम बड़े सितारे फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं और इसके लिए खास अंदाज का प्रयोग कर रहे हैं। सोनम कपूर ने पुराने साल को याद करते हुए पति संग खास अंदाज में एक वीडियो शेयर किया है। देखते देखते इस वीडियो पर 24 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ गए। दरअसल सोनम कपूर इस समय इटली के रोम में अपने पति संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। वहीं से सोनम ने बर्फीले पहाड़ पर पति संग रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दोनों रोमांस करते दिख रहे हैं। दोनों पहाड़ी पर एक-दूसरो को किस्स करते हुए नजर आए। इस तरह वह 2019 को अलविदा कहा और 2020 का स्वागत किया। यही नहीं सोनम ने इसके साथ ही खूबसूरत नोट भी लिखा है।
सोनम ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘यह पिछला दशक सबसे शानदार रहा। इस दौरान मैंने कई अच्छी फिल्मों में काम किया। वहां मुझे कुछ अद्भुत लोग मिले जो जीवनभर के दोस्त बन गए। आगे सोनम ने अपनी बहन को याद करते हुए लिखा- मैंने अपनी बहन रिया कपूर के साथ तीन फिल्मों में काम किया। इस दौरान यह समझ में आ गया कि बहनें बेहद अच्छी पार्टनर होती हैं। हमने अपने फैशन के पैशन को आगे बढ़ाते हुए Wearerheson शुरू किया।’
वहीं सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा के लिए लिखा- ‘मैं अपने आशिक आनंद आहूजा से मिली। उससे शादी कर ली और एक साथ घर बनाया। लेकिन इस दशक में अधिकांश ने मुझे सिखाया है कि जीवन के कई रास्ते हैं और केवल एक ही रास्ता है जिसे हमें सही इरादों के साथ पूरा करना चाहिए। मेरे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद, फिल्मों और फैशन के लिए धन्यवाद। आपका साथ मुझे समग्रता का अहसास कराता है। प्यार अपने तरीके से नेतृत्व कर सकते हैं!’

