Sonam Kapoor, Katrina Kaif: सोनम कपूर की कजिन और फिल्म ‘धड़क’ की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की पिछले दिनों कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों में जाह्नवी ने शॉर्ट्स पहने हुए थीं। ऐसे में हाल ही में कैटरीना ने एक इंटरव्यू में जाह्नवी के शॉर्ट्स को लेकर एक बात कही जो कि शायद जाह्नवी की बहन सोनम को थोड़ा लग गई! जिसका जवाब जाह्नवी की कजिन सोनम कपूर ने कैटरीना को दिया।

एक इंटरव्यू में कैटरीना ने जाह्नवी पर कमेंट करते हुए कहा था- ‘मुझे बहुत चिंता होती है जब जाह्नवी बहुत ही छोटी शॉर्ट्स पहनती हैं। वह मेरे जिम में भी आती है। हम जिम में साथ होते हैं। मैं उसके बारे में कई बार चिंता करती हूं।’

ऐसे में सोनम कपूर भी चुप नहीं रहीं। अपनी बहन के बारे में कैटरीना से ये सुनते ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी ऑप्शन से जाह्नवी की वह तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने शॉर्ट्स पहनी है। साथ ही लिखा कि ‘जाह्नवी रेगुलर क्लोथ्स भी पहनती है और उसमें भी रॉक करती है।’

बता दें, सोनम कपूर उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो कि हमेशा अपनी बात सभी के सामने बेझिझक रखना जानती हैं। सोनम कपूर ने इस बार भी अपनी बात को बिना किसी की परवाह किए सबके सामने रखा। पिछले दिनों विवेक ओबेरॉय के भद्दे मजाक को लेकर सोनम ने ट्वीट किया था जिस वजह से वह चर्चा में आ गई थीं। बताते चलें विवेक ने ऐश्वर्या राय को लेकर एक्जिट पोल 2019 पर एक ट्वीट किया था।

इसे देख कर सोशल मीडिया यूजर्स तो भड़के ही थे। साथ ही सोनम कपूर ने खुल कर विवेक की इस हरकत को बेहद खराब बताया था। तो वहीं विवेक ने भी सोनम को खरी -खरी सुनाई थी। हालांकि बात में विवेक ने अपनी गलती मानते हुए उस ट्वीट को डिलीट कर डाला था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)