बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने रविवार (15 मई) को कान फिल्म फेस्टिवल में जलवे बिखेरे। कान में सोनम काले और नीले रंग की साड़ी में नजर आईं। सोनम की ड्रेस रिमझिम डाडू ने डिजाइन की थी। वहीं उनके पिता अभिनेता अनिल कपूर ने 2016 के कान फिल्मोत्सव में शिरकत करने से पहले अपनी बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर को शुभकामनाएं दीं। वहीं सोनम की डिजाइनर बहन रेहा कपूर ने उनके लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Read Also:जर्मनी की ग्लैमरस महिला पुलिस ऑफिसर ने इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका, फैंस बोले-Please Arrest Me
‘नीरजा’ फिल्म की अभिनेत्री कान के रेड कारपेट पर छठीं बार कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल पेरिस की अंबेसेडर के तौर उतरेंगी। सोनम रविवार और सोमवार को रेड कारपेट पर वॉक करेंगी। इस बार इनसे पहले अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और मल्लिका शेरावत रेड कारपेट पर उतर चुकी हैं।
Read Also: Cannes में ऐश्वर्या राय ने रेड कारपेट पर बिखेरा जादू
Read Also: पहली बार कान पहुंची जुलिया रॉबर्ट्स, रेड कार्पेट पर चलीं नंगे पांव
VIBES #cannes2016 @lorealmakeup #infallible #blueisthecolour
A photo posted by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on
अनिल कपूर ने एक वीडियो में बेटी के नाम संदेश में कहा, ‘सोनम कान के लिए शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि 2016 तुम्हारे लिए कान में सबसे अच्छा साल साबित हो।’ सोनम लगातार छठे साल कान फिल्मोत्सव में शिरकत कर रही हैं। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन लॉरियल की एक दूसरी अंबेसेडर के तौर पर पहले से ही वहां मौजूद हैं।
Read Also: रेड कार्पेट पर हॉलीवुड हसीनाओं का मेला, मल्लिका शेरावत भी पहुंचीं