बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडिस और सोनम कपूर ने व्हाइट कलर की ड्रेस में तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह बिलकुल किसी ब्राइड की तरह लग रही हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीरें पोस्ट की हैं। जैकलीन ने इस तरह की तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं और सोनम ने सिर्फ एक वीडियो पोस्ट किया है। सोनम की एक कोलाज पिक्चर को 5 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं सोनम की तस्वीर को भी 15 घंटे के अंदर 1 लाख 59 हजार लोगों ने लाइक किया है।

गौरतलब है कि सोनम कपूर हाल ही में निर्देशक राम गोपाल वर्मा के महिला दिवस पर दिए विवादित बयान का विरोध करने के चलते चर्चा में आई थीं। राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है। इस बारे में जब सोनम से पूछा गया तो उन्होंने कहा- ओह माय गॉड! मैं राम गोपाल वर्मा के बारे में कुछ नहीं बोल सकती। हमारे पास बात करने के लिए बेहतर चीजें हैं।

उधर जैकलीन फर्नांडिस की बात करें तो वह इन दिनों जस्टिन बीवर की भारत की ट्रिप पर उसे मुंबई घुमाने की खबर के चलते चर्चा में हैं। जैकलीन ने बताया, मैं जस्टिन बीबर की बड़ी फैन हूं। मैंने पहले ही उन चीजों के बारे में सोच लिया है जो उनकी भारत यात्रा को यादगार बनाएगा। मैं उनकी टूर गाइड के तौर पर उन्हें घुमाना चाहूंगी ताकि उन्हें सभी देसी चीजों के बारे में बता सकूं। जैकलीन फिल्म तरुण मनसुखानी की फिल्म ड्राइव की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। खबर है कि जैकलीन जस्टिन बीबर को गेटवे ऑफ इंडिया, जूहू के इस्कॉन टेंपल और शहर की दूसरी घूमने लायक जगहों पर लेजाने की प्लानिंग कर रही हैं।